नगर निगम की गाड़ी ने सिपाही को कुचला, मौत

गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र अंतर्गत वसुंधरा बुद्धचौक के सामने शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे ड्यूटी से आ रहे पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) के चालक सिपाही सुनील कुमार की नगर निगम के ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। सिपाही की मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। मौके से पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। मगर ट्रक चालक वहां से फरार हो गया। पुलिस ने सिपाही के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सिपाही सुनील कुमार मूल रूप से गांव वैना थाना टप्पल जिला अलीगढ़ के रहने वाले थे। वह पीआरवी-2156 पर चालक के रूप में तैनात था। शुक्रवार को उनकी दिन में ड्यूटी थी। वह मोटरसाइकिल से ड्यूटी के लिए इंदिरापुरम थाने आ रहे थे। सुबह करीब आठ बजे रास्ते में बुद्धचौक वसुंधरा पर वह नगर निगम के ट्रक की चपेट में आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस आनन-फानन उन्हें पास के निजी अस्पताल में ले गई। डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इंदिरापुरम थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक को पकड़ लिया गया है। ट्रक चालक फरार है। इसे गिरफ्तार करने के लिए टीम लगाई गई हैं। पुलिस ने मृतक सिपाही के परिजनों को सूचना भेज दी है। बता दें कि नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के कूड़ा उठाने वाले ट्रक की चपेट में आने से सिपाही सुनील कुमार अपनी मोटरसाइकिल से ड्यूटी से लौटते हुए उसकी मौत हुई। निगम के जिस ट्रक से यह हादसा हुआ। वह सीएलसी के अंतर्गत कांटे्रक्ट पर रखा गया चालक चला रहा था। सीएलसी के माध्यम से कांट्रेक्ट पर रखे गए चालक सचिन ट्रक को चला रहा था। सचिन का पिता वसुधंरा जोन में सफाई नायक है।पुलिस इसे गिरफ्तार करने में लगी हुई हैं।