पल्स पोलियो अभियान: लोगों की जागरुकता से पोलियो मुक्त बनेगा भारत: कुसुम मनोज गोयल

गाजियाबाद। प्राथमिक चिकित्सा केंद्र वैशाली द्वारा शनिवार को प्री राउंड पोलियो अभियान वैशाली के विभिन्न जगहों पर चलाया गया। नवनिर्वाचित पार्षद कुसुम मनोज गोयल एवं प्रबंधक डॉ. ऋतु वर्मा द्वारा बच्चों को ड्राप डाली गई। पार्षद कुसुम मनोज गोयल ने कहा इस बीमारी को जड़ से खत्म करने और इससे पूरी तरह से निजात पाने के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की गई इस मुहिम में हर व्यक्ति को साथ देना चाहिए।

बीमारी के प्रति न सिर्फ बड़ों का जागरूक होने की जरूरत है, बल्कि बच्चों को इस मुहिम के बारे में आवश्यक जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर घर जाकर पांच साल तक के बच्चों को नि:शुल्क पोलियो ड्रॉप पिला रहे हैं। इसमें हर परिवार को उनका सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए इस प्रकार की मुहिम अत्यंत जरूरी है। इस मौके पर समाजसेवी विनोद कुमार, अंशु, सर्वेश यादव सहित क्षेत्र के अन्य लोग उपस्थित रहे।