राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल हुए कोरोना संक्रमित

-कोरोना से बचाव के लिए नियमों का करें पालन: अनिल अग्रवाल

गाजियाबाद। जनपद में कोरोना संक्रमण की लहर के प्रकोप से आमजन क्या मंत्री भी अब इसकी चपेट में आ रहे है। कोरोना वायरस के खौफ के बीच राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल भी कोरोना संक्रमित हो गये है। उन्होने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल ने ट्वीटर पर ट्वीट करके बताया कि शुरुआती लक्षण दिखने पर कोविड जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिसके बाद खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। चिकित्सकों की देख-रेख में उनका उपचार जारी है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए हमे और अधिक सतर्कता और सावधानी बरतने की जरूरत हैं। उन्होंने कहा कि शारीरिक दूरी, मास्क पहनना, हाथों को बार-बार साफ करना समेत अन्य हिदायतों की भी पालना करना है। हमें स्वयं हिदायतों की पालना करनी है और दूसरों को भी इसका पालन करने के लिए प्रेरित करना है। मकसद कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकना है। चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार ही दवाई लें।