बकाएदारों के खिलाफ वसूली अभियान तेज

गाजियाबाद। नगर निगम ने बड़े बकाएदारों से बकाया राशि की वसूली के लिए अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में बुधवार को वसुंधरा जोन में निजी प्रतिष्ठान को बकाया जमा न करने पर सीलिंग कार्रवाई के लिए नोटिस जारी किया गया। नोटिस की प्रति प्रतिष्ठान के बाहर चस्पा कर दी गई। 2बी/सीएस/एएफएफ पर 779933 रुपए संपत्ति कर बकाया है। संबंधित प्रतिष्ठान को सीलिंग का नोटिस दिया गया है।

इसके अलावा मोनिका आनंद सेक्टर-15 वसुंधरा ने 85894 रुपए, विनिता बेरी सेक्टर-13 वसुंधरा ने 127352 रुपए, एसजी पब्लिक स्कूल वसुंधरा ने 76129 रुपए कैश में भुगतान किया। 1363 सेक्टर-5 वसुंधरा द्वारा 150000 रुपए का चैक दिया गया। शिवम मेडिकोज सेक्टर-15 वसुंधरा सहित 3 बकाएदारों ने बकाया जमा करने के लिए एक-दो दिन का समय मांगा है। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डा. संजीव सिन्हा ने बताया कि ज्यादातर बड़े बकायेदार वसुंधरा जोन में हैं। नगर निगम की कार्रवाई शुरू होने के बाद बड़े बकायेदारों ने बकाया संपत्तिकर जमा करना भी शुरू कर दिया है।