राज्यमंत्री से मिले वैश्य अग्रवाल परिवार के प्रतिनिधि

कोरोना वैक्सीन सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श

गाजियाबाद। वैश्य अग्रवाल परिवार के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को उप्र सरकार के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में संयोजक प्रदीप गुप्ता, अध्यक्ष डॉ. सपना बंसल, उपाध्यक्ष विनीत सिंघल एवं कार्यकारिणी सदस्य अनिल जैन, शिव मित्तल, केसी गर्ग, नीरज गर्ग आदि शामिल रहे। इस दौरान स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग से कई विषयों पर चर्चा की गई, जिसमें मुख्य रूप से कोरोना वैक्सीन के वितरण एवं समाज के सभी सदस्यों की भागीदारी के साथ में वैक्सीन लगवाने के कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई, जिसमें मंत्री गर्ग ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे, जिसमें 15 मार्च तक सभी नागरिक फॉर्म भरकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। तत्पश्चात विगत वर्ष कोरोना की वजह से कोई कार्यक्रम ना होने के कारण इस वर्ष होली का कार्यक्रम 27 मार्च शाम 5 बजे से स्वर्ण जयंती पार्क में किया जाना सुनिश्चित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग होंगे। सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल एवं एमएलसी दिनेश गोयल भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। संयोजक प्रदीप गुप्ता ने मंत्री गर्ग से अनुरोध किया की मंगल चौक का नाम अग्रसेन चौक रखा जाए। जिस पर उन्होंने अपनी सहमति देकर जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। वैश्य अग्रवाल परिवार की अध्यक्ष डॉ. सपना बंसल ने कहा की समाज और देश को स्किल डेवलपमेंट की जरूरत है। जिस पर हम युवाओं को रोजगार प्रदान करके देश की उन्नति में अपना योगदान दे सकते हैं। इस पर मंत्री गर्ग ने तन मन धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया। डॉ. सपना बंसल ने एंटरप्रिन्योरशिप पर लिखी गई पुस्तक भी स्वास्थ्य राज्यमंत्री को भेंट की। इस दौरान विनीत सिंघल ने कोरोना काल में वैश्य समाज द्वारा किए गए कार्य कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शिव मित्तल ने आगामी कार्यक्रम की भूमिका बताइ। केसी गर्ग ने कहा की गाजियाबाद से वैश्य समाज और मजबूत हो सकता है। नीरज गर्ग ने हेल्थ एवं फार्मेसी के बढ़ते दायरे पर फार्मेसी स्किल डेवलपमेंट पर जोर दिया। सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर मंत्री अतुल गर्ग ने भी सभी कार्यों का संज्ञान लेकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।