पार्षद के प्रयास से लगी सड़क दुर्घटना और अपराधिक वारदातों पर रोक

-जयपुरिया की मुख्य सड़क पर लगे 70 वॉट को उतार कर 110 वॉट की लगाई लाइट

गाजियाबाद। वार्ड-72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा कौशांबी की मुख्य सड़कों पर लगी 70 वॉट की लाइटों को उतरवाकर 110 वॉट की लाइट लगवाने का कार्य किया गया। विभाग द्वारा सड़क तो बड़ी बना दी गई। मगर उसके हिसाब से पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था नही की गई। जिस कारण सड़कों पर लगी लाईटों के बावजूद आए दिन लोग सड़का दुर्घटना एवं लूट का शिकार हो रहे थे। विभाग भले ही इस ओर अपना रूख न करें, मगर सड़क पर हो रही दुर्घटना एवं अपराधिक वारदातों पर अकुंश लगाने के लिए क्षेत्रीय पार्षद बहुत गंभीर है। इसी क्रम में पार्षद मनोज गोयल ने गुरूवार को कौशांबी की मुख्य सड़कों पर लगी 70 वॉट की लाइटों को उतरवाकर 110 वॉट की लाइट लगाने का कार्य किया। पार्षद मनोज गोयल ने कहा कि सड़क बड़ी होने के कारण सड़कों पर कम रौशनी रहती थी। जिस कारण सड़क हादसों के साथ अपराधिक वारदातें भी बढ़ रही थी। क्षेत्रवासियों द्वारा पिछले काफी समय से इसकी शिकायत कर रहें थे। जिसका संज्ञान लेते हुए गुरूवार को सड़क पर फैले अंधेरे को मुक्त करने के लिए इसकी शुरूआत जयपुरिया से की गई। जल्दी ही सभी मुख्य मार्गों की लाइट बदल दी जाएंगी। सड़क पर अब पर्याप्त रौशनी होगी और इसके साथ लोग अपने वाहन से सुरक्षित घर पहुंच सकेंगे। साथ ही अपराधिक वारदातों पर भी रोक लगेगी। पार्षद के इस कार्य को देखकर क्षेत्र के लोग भरी-भूरी प्रशंसा की। इस मौैके पर जयपुरिया आरडब्ल्यू जनरल सेक्रेटरी शोभा रानी बरनवाल, महानगर कार्यकारिणी सदस्य अवधेश कटिहार, समाजसेवी एसआर सिंह, एचए राजलानी, भाजपा नेता पूजा मेहरा, जयपुरिया मार्केट के अध्यक्ष सुरेंद्र ओंकार शर्मा क्षेत्र के अन्य निवासी उपस्थित रहे।