खादर क्षेत्र में तस्करों ने धधकाई, आबकारी विभाग ने बुझाई अवैध शराब की भट्टियां

-2000 किलोग्राम लहन नष्ट करते हुए 35 लीटर कच्ची शराब किया बरामद

गाजियाबाद। जनपद में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला आबकारी विभाग बेहद सख्त होने के बाद शराब तस्करों के बीच खौफ है, मोटी आमदनी का लालच अभी भी डर पर हावी है। अवैध शराब का निर्माण, परिवहन एवं बिक्री रोकने के लिए दिन-रात सतर्कता बरती जा रही है। चुनाव के दौरान लोनी के हिंडन खादर क्षेत्र में शराब माफिया निरंतर अवैध शराब बनाने की कोशिश में लगे हैं। अवैध शराब को विधान सभा चुनाव में खपाने के प्रयास हो रहे हैं। चूंकि अवैध शराब के निर्माण में खर्चा कम और बिक्री से मोटा मुनाफा होता है। इसलिए इस शराब का निर्माण हो रहा है। इसके लिए जरूरी सामान जुटाकर भट्टियां धधका दी जाती हैं, मगर समय पर सूचना मिलने से आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आरोपियों के इरादों पर पानी फेर दे रही है। आबकारी निरीक्षक न सिर्फ शराब तस्करों को खदेड़ डालते हैं बल्कि धधकती भटिटयों को भी तहस-नहस कर देते हैं। इसी क्रम में बुधवार को भी बड़ी कार्रवाई की गई, जिससे शराब तस्करों में एकाएक हड़कंप मच गया। आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए यहां धधक रही भ_ियों को तोड़ दिया। साथ ही शराब बनाने के उपकरणों को तहस-नहस कर दिया। इसके अलावा 2000 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट करते हुए 35 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया। विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन के निर्देशन में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन, मेरठ एवं उप आबकारी आयुक्त मेरठ मंडल के कुशल पर्यवेक्षण में अवैध शराब की निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरीक्षक सीलम मिश्रा, आबकारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा, आबकारी निरीक्षक रमाशंकर सिंह, आशीष पाण्डेय, अरूण कुमार, त्रिवेणी सिंह मौर्य, त्रिभुवन सिंह हंयाकी, प्रशिक्षु ईसा गोयल और लोनी एवं टीला मोड़ थाना क्षेत्र स्थित सीती ,रिस्तल,जावली,भनेड़ा, भूपखेड़ी, कोतवालपुर, हिंडन खादर क्षेत्र एवं लोनी स्थित अन्य संदिग्ध स्थलों पर दबिश कर गहन तलाशी की गई। हिंडन खादर क्षेत्र में दबिश के दौरान करीब 2000 किलोग्राम लहन एवं 35 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। बरामद शराब को जब्त करके उक्त लहन को मौके पर ही नष्ट करते हुए सुसंगत धाराओं में 2 अभियोग पंजीकृत किये गए।जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा विधानसभा चुनाव को लेकर जनपद में अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीम लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही हाईवे, ढाबा एवं चेक पोस्ट पर संदिग्ध वाहनों की निगरानी की जा रही है। जिन क्षेत्रों में अवैध शराब का निर्माण, भंडारण और बिक्री होती थी उन सभी जगहों पर लगातार छापेमारी की कार्रवाई किया जा रहा है। हमारा मुख्य फोकस है अवैध शराब का निर्माण किसी भी स्तर से नहीं हो। अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है, टीम द्वारा अनेकों अवैध शराब के अड्डों को ध्वस्त किया जा चुका है।