विशेष प्रवर्तन अभियान: आबकारी विभाग ने महिला समेत तीन हरियाणा शराब तस्करों को दबोचा

ट्रेन से करते थे हरियाणा शराब की तस्करी, दुकान बंद होने के बाद मिलते थे मुंह मांगे दाम

गाजियाबाद। अवैध शराब के खिलाफ जिले में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग ने टीम ने महिला समेत तीन तस्करों को अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर क्षेत्र में हरियाणा से सस्ती शराब खरीदकर क्षेत्र में संचलित शराब की दुकान बंद होने के बाद महंगे दामों में बेचते थे। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त के निर्देशन में जिले में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी निरीक्षकों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में छापेमारी एवं दबिश की कार्रवाई की गई। इस दौरान आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय की टीम एवं थाना विजय नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बुधवार को शिवपुरी, कोटगांव, चांदमारी झोपड़ पट्टी, प्रताप विहार, जल निगम आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान झुग्गी झोपड़ी मिलट्री मैदान के पास अवैध रुप से शराब तस्करी कर रही महिला बीना पत्नी प्रेमराज निवासी गली नंबर 2, मकान नंबर 313 मवई विजयनगर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 50 पौवे फ्रेश मोटा ब्रांड अवैध देसी शराब हरियाणा मार्का बरामद किया गया। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत विजय नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया महिला तस्कर हरियाणा से सस्ते दामों शराब खरीदकर क्षेत्र में संचलित शराब की दुकान बंद होने के बाद उक्त शराब को महंंगे दामों में तस्करी करती थी। पूर्व भी झुग्गी झोपड़ी मिलट्री मैदान के पास शराब तस्करी की शिकायत मिली थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए हाल ही में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

हरियाणा से शराब लेकर हापुड़ व शाहजहांपुर में करते थे तस्करी

आबकारी विभाग एवं जीआरपी की संयुक्त टीम ने दो ऐसे शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। जो ट्रेन द्वारा हरियाणा से शराब तस्करी कर हापुड़ व शाहजहांपुर में तस्करी करते थे। पुलिस से बचने के लिए तस्कर टिकट लेकर पहले छोटे स्टेशन से लोकल टे्रन में सवार होकर दिल्ली पहुंच जाते थे। जिस कारण वह चेकिंग से बच जाते थे। उसके बाद टे्रन द्वारा हापुड़ व शाहजहांपुर में पहुंच कर उक्त शराब को महंगे दामों में बेचते थे।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग की टीम हाईवे, चेक पोस्ट और ढाबे के साथ-साथ रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर भी चेकिंग कर रही है। जिससे अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाई जा सकें। आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम द्वारा बुधवार को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) प्रभारी अनुज मलिक के साथ गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया। जहां चेकिंग के दौरान शराब तस्कर मोहम्मद नवाज पुत्र अली दराज निवासी ग्राम मदनपुर शाहजहांपुर व अजय पुत्र हरपाल निवासी मोहल्ला इन्द्रगढ़ी जनपद हापुड को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 150 पौवे मसालेदार देसी शराब संतरा रंगीला हरियाणा मार्का बरामद किया गया। जिनके खिलाफ जीआरपी में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।