राहगीरों से पता पूछने के बहाने करते थे लूटपाट, साथी सुनार खपाता था लूट का माल, चोरी की बाइक पर लूट की फिराक में घूम रहे सुनार समेत तीन लुटेरे गिरफ्तार

गाजियाबाद। एनसीआर में राहगीरों से पता पूछने के बहाने लूटपाट व चैन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने व लूट का माल खपाने वाले सुनार समेत तीन लुटेरों को थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने लूट की चैन, मंगलसूत्र, अभूषण, 11500 रुपए व घटना में प्रयुक्त चोरी की बाइक बरामद किया है। पकड़ा गया आरोपी चोरी की बाइक से राहगीरों से लूटपाट की वारदात को अंजाम देता था और साथी सुनार को लूट का माल बेच देता था। पकड़ा गया सुनार पूर्व में भी लूट का माल खरीदने के आरोप में जेल जा चुका है। जो कि जेल से छूटने के बाद फिर से लूट व चोरी का माल खरीदता था।


मुरादनगर अपने कार्यालय में बुधवार को लूट की घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी (ग्रामीण) रवि कुमार ने बताया कि थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक एसएचओ उमेश चंद्र नैथानी की टीम ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान क्रॉसिंग चौक के पास से अनुज पुत्र प्रमोद निवासी ग्राम सादुल्लापुर गौतमबुद्धनगर, विशाल पुत्र दयाचन्द निवासी ग्राम साहिबाबाद लिंकरोड को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से लूट का 1 मंगल सूत्र पीली धातु, 2 चेन पीली धातु, 1 चेन का टुकडा पीली धातु, सफेद व पीली धातु के अन्य कीमती आभूषण एवं घटनाओं मे प्रयुक्त चोरी की बाइक बरामद किया गया। साथ ही आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि वह लूट व चोरी के अभूषणों को ग्राम नूरपुर मसूरी निवासी दौलतराम पुत्र मुकेश को बेच देते थे। जिसकी मुरादनगर में सोनी ज्वैलर्स के नाम से सुनार की दुकान भी है। सुनार को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

एसीपी वेब सिटी रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी चोरी की बाइक से दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में राह चलते लोगों से लूटपाट, चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते थे। लूट के माल को साथी सुनार को बेच देते थे। आरोपी एनसीआर में 25 से अधिक घटनाओं को अंजाम दें चुके है। पकड़ा गया सुनार भी पूर्व में लूट का माल लेने के मामले में जेल जा चुका है। जो कि जेल से छूटने के बाद फिर से लूट व चोरी के अभूषणों को लेकर उसे गला देता था। जिससे उसे पुलिस पकड़ ना सकें। आरोपी सस्ते दामों में लूट का माल खरीदता था और उसे ग्राहकों को आगे बेच देता था।