आईटीएस कॉलेज ऑफ फामेर्सी, मुरादनगर के छात्रों ने फ्रेशर पार्टी ”दि फ्रेश फ्यूजन में मचाया धमाल

गौतम कुमार बने मि फ्रेशर औंर मिस फ्रेशर बनी निमिशा अग्रवाल
छात्र जीवन की चुनौतियों का अध्ययन करेंगे तभी आने वाली चुनौतियों का कर सकेंगे सामना: डॉ. एस सदीश

गाजियाबाद। दिल्ली मेरठ रोड़ स्थित आईटीएस दी-एजूकेशन गु्रप के कॉलेज ऑफ फार्मेसी में मंगलवार को फार्मेसी विभाग बी फार्म प्रथम वर्ष (20वॉ बैच) के छात्रों के लिये फ्रेशर पार्टी ”दि फ्रेश फ्यूजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के निदेशक डॉ एस सदीश कुमार, डॉ सीएस राम निदेशक आईटीएस इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंस मुरादनगर ने सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्वलन व राष्ट्रगान करके किया। डॉ. एस सदीश ने कार्यक्रम के आरम्भ में कहा कि छात्रों फिजिशियन के साथ मिलकर लगातार काम करके लोगों की रोग मुक्त करने में सहायता करना चाहिए। छात्रों को धैर्य के साथ, अपने प्रशिक्षण, कौशल के साथ निर्धारित उद्देश्यों को प्राप्त करना चाहिए।


आईटीएस फार्मेसी विभाग में बी फार्म व एवं फार्म उत्तीर्ण हो चुके अब तक सभी छात्र भारत की मुख्य कंपनियों में जैसे फाईजर, अलबर्टडेविड, सिप्ला, एलकम, मर्क, नोवार्टिस, रेनबेक्सी, जूबिलिएन्ट जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरियां पा चुके है। उन्होंने छात्रों को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह समय छात्रों के एक नये लर्निंग फेज की शुरूआत है। यहां छात्र जीवन की चुनौतियों का अध्ययन करेंगे और आने वाली चुनौतियों का हौसले के साथ सामना करना सीखेगें। डॉ सीएस राम ने कहा कि प्रत्येक वर्ष हमारे संस्थान के छात्र फ्रेशर पार्टी में अपनी छिपी हुई प्रतिभा को प्रदर्शित करते है व आनन्द उठाते है। जो कि छात्रों के संपूर्ण विकास में सहायता करती है। चेयरमैन डॉ आरपी चढ्डा एवं वाइस चेयरमैन अर्पित चढ्डा ने कहा कि आईटीएस के छात्रों में शिक्षा का स्तर और बेहतर बनाने के लिए उनको उच्च सुविधाएं देने के लिये मैनेजमेंट सदैव तत्पर रहता है और छात्र-छात्राओं से अपेक्षा रखते है कि छात्र अपना, अपने माता-पिता व कॉलेज का नाम रोशन करें।

छात्र-छात्राओं ने सोलो सिंगिंग, ग्रुप डान्स, सोलो डान्स, रैंप वाक, कविता पाठ आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये एवं हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम का आनंद उठाया। सभी छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए कार्यक्रम की शोभा बढाई। इस अवसर पर बी फार्मा द्वितिय वर्ष के छात्रों ने अपने जूनियरस (प्रथम वर्ष) के छात्रों को तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ मनोज कुमार शर्मा, इति चौहान, भूमिका चौहान के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम के अन्त में मि फ्रेशर गौतम कुमार औंर मिस फ्रेशर निमिशा अग्रवाल, मि चार्मिंग मुदित महाजन और मिस चार्मिंग यशवी गुप्ता को चुना गया।