अवैध शराब समेत चार तस्कर गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर। अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। जनपद को अवैध शराब के धंधे से पूरी तरह मुक्त करने के लिए आबकारी विभाग की टीमें जिले में छापेमारी एवं चेकिंग की कार्रवाई कर रही है। साथ ही शराब तस्करों के ठिकानों पर भी दबिश दे रही है। शराब की दुकानों के आसपास चाय, नमकीन की दुकानों पर भी छापा मारा जा रहा है। आबकारी विभाग की कार्रवाई से शराब तस्करों की बेचैनी बढ़ गई है।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया सोमवार रात को मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 डॉ शिखा ठाकुर की टीम द्वारा थाना फेज 2 अन्तर्गत ग्राम इलाहाबास में दबिश दी गई। दबिश के दौरान अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे राहुल पुत्र लेखराज निवासी शक्ति विहार मीठापुर बदरपुर दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 16 पौव्वे मोटा संतरा देसी शराब हरियाणा मार्का बरामद किया गया। वहीं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-6 नामवर सिंह एवं थाना जेवर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाकर माडलपुर नहर पटरी से आशु पुत्र मदनपाल को गिरफ्तार किया गया।

जिसके कब्जे से कैटरीना ब्रांड देसी शराब के 25 पौवे यूपी मार्का बरामद किया गया। उधर आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 रवि जायसवाल की टीम द्वारा सूरज सिंह पुत्र धर्मवीर सिंह व जोगेंद्र पुत्र कन्हैया लाल को अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से मिस इंडिया ब्रांड कुल 90 पौवे यूपी मार्का बरामद किया गया। जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। पकड़ा एक तस्कर दिल्ली से ग्राम इलाहाबास में आकर हरियाणा शराब की तस्करी कर रहा था, तो वहीं दुसरा गौतमबुद्ध नगर में संचालित शराब की दुकानों से ही शराब खरीदने के बाद दुकान बंद होते ही महंगे दामों में बेचता था। अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में लगातार कार्रवाई की जा रही है। जो कि आगे भी लगातार जारी रहेगी।