डॉ केएन मोदी ग्लोबल स्कूल में तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन

-तैराकी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की रूचि आ रही सामने

मोदीनगर। हापुड़ रोड स्थित डॉ केएन मोदी ग्लोबल स्कूल में कक्षा 3 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिए तैराकी (स्वीमिंग) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार एवं उप प्रधानाचार्य साधना चौधरी ने संयुक्त रुप से रिबन काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में कक्षा तीन से पांच के बालक व बालिका वर्ग की फ्रीस्टाइल तैराकी, कक्षा छह से आठ बालक व बालिका वर्ग के लिए फ्रीस्टाइल तैराकी एवं कक्षा नौ से बालक बालिका वर्ग के लिए फ्री स्टाइल, बैंक स्ट्रोक तथा बटर फ्लाई तैराकी का आयोजन किया गया।
सभी कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिसमें बालक वर्ग में कक्षा 3 से 5 की 50 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में प्रथम कक्षा चार के रूद्र चौधरी, द्वितीय स्थान कक्षा 5 के अवयुक्त तथा तृतीय स्थान कक्षा चार के युवराज ने प्राप्त किया। कक्षा 3 से 5 की 100 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में प्रथम स्थान कक्षा चार के रूद्र चौधरी, द्वितीय स्थान कक्षा 5 के युवराज तथा तृतीय स्थान कक्षा चार के अर्थ रहे। कक्षा 6 से 8, 50 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में प्रथम स्थान शौर्य, द्वितीय आयुष तथा तृतीय कक्षा ग्यारह के नमन ने प्राप्त किया।

100 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी तैराकी में प्रथम स्थान कक्षा ग्यारह के नगन, द्वितीय स्थान कक्षा दस के शुभम तथा तृतीय स्थान कक्षा दस के आर्यन चौधरी ने प्राप्त किया। 50 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में प्रथम स्थान कक्षा दस के आयुष सोलंकी, द्वितीय स्थान कक्षा बारह के ईशू तेवतिया तथा तृतीय स्थान कक्षा बारह के अभिनव डागर ने प्राप्त किया। बटर फ्लाई तैराकी में प्रथम स्थान कक्षा दस के वैदिक तथा तृतीय स्थान कक्षा दस के अनन्जय ने प्राप्त किया। 100 मीटर बैकस्ट्रोक तैराकी में प्रथम स्थान कक्षा बारह के अभिनव डागर, द्वितीय स्थान कक्षा बारह के दक्ष तथा तृतीय स्थान कक्षा बारह के सोमिल ने प्राप्त किया।

बालिका वर्ग में कक्षा 3 से 5 की 50 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में प्रथम स्थान कक्षा पांच की मैत्री तथा द्वितीय स्थान कक्षा 5 की अनीता ने प्राप्त किया। 50 कक्षा 6 से 8 तक 50 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में प्रथम स्थान कक्षा आठ की आरुषी, द्वितीय स्थान कक्षा आठ की राधिका तथा तृतीय स्थान कक्षा सात की भूमि ने प्राप्त किया। कक्षा 6 से 8 तक 100 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में कक्षा 8 की आरुषी सोलंकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 9 से 12 की 50 व 100 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में कक्षा ग्यारह की मानवी तेवतिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुभाष तेवतिया, अजय व अविनाश का सहयोग रहा।