धर्म पूछकर आरोपियों ने किया था दिल्ली की युवती से गैंगरेप

दिल्ली की युवती से गैंगरेप में फरार पांच आरोपी आरोपी गिरफ्तार, दो मुठभेड़ में घायल

गाजियाबाद। दिल्ली की एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना का ट्रोनिका सिटी पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से दो आरोपियों को रविवार दोपहर व रात को ही पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने से पहले युवती का धर्म पूछा और फिर वारदात को अंजाम दिया।
सोमवार को हरसांव पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद्र यादव ने एसीपी लोनी कार्यवाहक रितेश त्रिपाठी की मौजूदगी में बताया कि 30 नवंबर को पीडि़ता अपनी महिला मित्र व उसके दोस्त के साथ खानपुर रोड पर स्कूटी चलाना सीख रही थी। तो अज्ञात लड़को द्वारा पीड़िता को जबरदस्ती दुष्कर्म किया गया।

पीड़ित ने घटना की शिकायत थाने में दी। पीडि़ता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया। स्वाट टीम ग्रामीण व थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस टीम ने पीडि़ता द्वारा बताए गए आरोपियों का हुलिया के अनुसार सीसीटीवी फुटेज चेक कर संदिग्धों का पता लगाया। सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस, सीडीआर अवलोकन व मैनुअल इनपुट के माध्यम से उक्त घटना का खुलासा हुआ। रविवार दोपहर को आरोपी जुनैद पुत्र शकील निवासी खानपुर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था। जिसके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस बरामद किया गया। जिसके कुछ समय बाद रविवार रात को ही मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान दुसरे आरोपी इमरान पुत्र नाजिर निवासी ग्राम खानपुर को भी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना में शामिल तीन अन्य आरोपी चाँद उर्फ तौसीफ पुत्र मम्मन, गोलू उर्फ हर्ष पुत्र मंगू बंसल, सुल्तान उर्फ काले पुत्र मकसूद निवासी खानपुर को गिरफ्तार किया गया। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पकड़े गए आरोपियों ने बताया 30 नवंबर की शाम को खानपुर के जंगलों में एक युवती अपनी महिला मित्र उसके दोस्त के साथ स्कूटी सीख रही थी। तभी जुनैद ने उन्हें देखकर अपने दो अन्य दोस्तों को फोन कर मौके पर बुला लिया और एक लड़की को झाडिय़ों में ले जाकर गैंगरेप किया। उसके बाद दुसरी लड़की के साथ भी गैंगरेप करने की कोशिश में थे, मगर तभी एक गाड़ी आती हुई दिखाई दी तो उसे वहीं छोड़कर चले गए थे। पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।