मेट्रो वैशाली के सामने आंधी से गिरा यूनीपोल

गाजियाबाद। सोमवार शाम को आई आंधी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इसका असर साफ देखा गया। कई जगह पेड़ टूट गए, बिजली के तार भी। कुछ स्थानों पर लगाए गए बड़े होर्डिग भी जमीन पर आ गिरे। आंधी और बारिश की वजह से गर्मी से राहत तो मिल गई, लेकिन मेट्रो वैशाली के सामने आंधी तूफान की वजह से एक बड़ा यूनीपोल बीच रोड पर गिरा गया। इस घटना में कोई हताहत नही हुआ है। बारिश और आंधी के कारण पारा और लुढ़क गया। कई क्षेत्रों में आंधी के साथ ओले भी गिरे। बिजली न आने से इनवर्टर बोल गए और लोग बिजली का इंतजार करते रहे। कुछ लोग छत पर पहुंचे लेकिन बारिश के कारण उन्हें फिर से घर में जाना पड़ा। यूनीपोल की चपेट में कोई नहीं आया, नहीं तो जनहानि हो सकती थी।

लोगों का कहना है कि यह यूनीपोल अवैध तरीके से लगे हुए हैं। जिनका कोई मानक भी नहीं है। थोड़ी हवा चलने पर भी यूनीपोल हवा में झूमने लगते हैं। क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल ने बताया सड़कों पर लगे यूनीपोल हादसों का सबब बनते है। जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है। जिसकों लेकर कई बार निगम को पत्र दिया जा चुका है। मेट्रो वैशाली के सामने आंधी तूफान की वजह से एक बड़ा यूनीपोल नीचे गिर गया। हालांकि कि कोई इसकी चपेट में नही आया है। जिस समय यह यूनीपोल गिरा उस समय सड़क पर कोई वाहन नही था। अगर यह यूनीपोल किसी ऊपर गिर जाता तो उसकी मौत भी निश्चित थी।