लोनी नगर पालिका की अनोखी पहल, क्रिसमस पर सांता क्लॉस की ड्रेस पहनकर स्कूल पहुंची टीम

-कर्मचारियों को बांटे कंबल व बच्चों को किया चॉकलेट्स, टॉफी, मिठाइयां वितरित

गाजियाबाद। मैरी क्रिसमस के उपलक्ष्य में नगर पालिका लोनी ने एक अनोखी पहल करते हुए लोनी में कार्यरत कर्मचारियों को कंबल वितरण किया। एडीएम प्रशासन एवं अधिशासी अधिकारी ऋतु सुहास के नेतृत्व में शनिवार को मैरी क्रिसमस के उपलक्ष में आकर्षित सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर पालिका के प्रांगण में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को कंबल वितरण किया गया एवं लोनी नगर पालिका अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गढी कटैया के स्कूल में जाकर स्कूली बच्चों को चॉकलेट्स, टॉफी, मिठाइयां आदि वितरित की। साथ ही लोनी नगर पालिका को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।

एडीएम प्रशासन एवं अधिशासी अधिकारी ऋतु सुहास ने बताया कि नगर पालिका में कार्यरत सफाई कर्मचारी पिछले कई वर्षों से अपनी सेवा दे रहे है और स्वच्छता अभियान में भी अपनी भागीदारी निभाते है। सर्दी हो या फिर गर्मी को भूल कर पूरी निष्ठा के साथ कार्यों को अंजाम देते है। जिस तरह वह नगर पालिका लोनी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में अपना योगदान दे रहे है। हमारा भी कर्तव्य है कि उनकी देखभाल का जिम्मा उठाया जाए। इसी उद्देश्य के साथ कर्मचारियों को कंबल का वितरण किया गया। जिससे वह सर्द मौसम में कार्य के दौरान अपना बचाव कर सकें। इसके साथ ही लोनी नगर पालिका अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों में भी क्रिसमस के मौके पर टॉफी, चॉकलेट व मिठाई बांटी गई। हमारे लिए यह छोटी खुशियां है, लेकिन स्कूल में पढऩे वाले बच्चों के लिए बहुत बड़ी खुशी है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है।

जब नगर पालिका लोनी की गाड़ी में कर्मचारी सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर पहुंचे तो बच्चे स्कूल की क्लास से बाहर आ गए और उनसे अपने गिफ्ट मांगने लगे। नगर पालिका यह अनोखी पहल है। जो पूर्व में भी कभी किसी अधिकारी या फिर राजनैतिक पार्टियों ने कार्य नहीं किया। वह कार्य अब एडीएम प्रशासन एवं अधिशासी अधिकारी ऋतु सुहास के नेतृत्व में होता नजर आ रहा है। लोनी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी इन सबके बीच लोनी नगर पालिका को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का जो कार्य कर रही है, वह बेहद ही सराहनीय है। लोनी क्षेत्र में भी हर घर डस्टबिन की व्यवस्था की गई है, जिससे घर से निकलने वाला कूड़ा बाहर न फेंका जाए। लोग भी अब जागरूक होते नजर आ रहे है। लोनी नगर पालिका को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की जो अलख जगी है, वह अब सार्थक होती नजर आ रही है। इस मौके पर पंकज कुमार गुप्ता सहायक अभियंता व राकेश नगर स्वास्थ्य अधिकारी, दिनेश कुमार सफाई निरीक्षक, प्रणव राय लिपिक, तपसी सिंह व शिवम द्विवेदी लायन सिक्योरिटी गार्ड सर्विस आदि मौजूद रहे।