वैशाली क्षेत्र के Councilor द्वारा कोरोना से बचाव को लेकर बांटी जा रही है दवाईयों की किट

Councilor द्वारा कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर लोगों को किया जा रहा है जागरूक। वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को किया जा रहा है जागरूक। क्षेत्र में साफ सफाई एवं फॉगिंग को लेकर लगातार चलाये जा रहे हैं कार्यक्रम।

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की जा रही है और इसको लेकर डॉक्टर द्वारा लगातार चेतावनी भी दी जा रही है। ऐसे में लहर की आशंका को कम करने और परिस्थिति से निपटने के लिए सरकार के अलावा स्थानीय स्तर पर भी प्रयास किया जा रहा है। वार्ड-72 के Councilor मनोज गोयल एक जागरूक जनप्रतिनिधि की तरह अपने क्षेत्र में लोगों को इसको लेकर ना सिर्फ जागरूक कर रहे हैं बल्कि लोगों की मदद भी कर रहे हैं। पार्षद द्वारा जरूरत के मुताबिक लोगों को बच्चों को कोरोना की संभावित लहर से बचाने के लिए किट दी जा रही है।vaishali-corona-kit

यह भी पढ़ें : प्रॉपर्टी विवाद में दिनदहाड़े युवक का मर्डर

BJP Councilor मनोज गोयल ने कहा कि विशेषज्ञ बता रहे हैं कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर का सबसे अधिक असर बच्चों पर हो सकता है। इसी संभावना को समझते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हर जिले में बच्चों को इससे बचाव के लिए दवाइयों की किट दी जा रही है। जिन बच्चों को बुखार, सूखी खांसी, गले में दर्द, बदन में दर्द की शिकायत हो वह दवाईयों की यह किट ले सकता है। Councilor ने बताया कि रविवार को उन्होंने सेक्टर 1 वैशाली कामना में दो परिवारों को दवाइयों की किट दी। इनके बच्चों को 2 दिन से बुखार आ रहा है। कोरोना का संक्रमण ना हो इसलिए जरूरतमंदों को मांगने पर यह किट दी जा रही है।Vaishali-colony

यह भी पढ़ें : PM Modi – दलित ओबीसी के साथ, मंत्रिमंडल का होगा जंबो विस्तार

BJP Councilor मनोज गोयल ने कहा कि वैशाली क्षेत्र में शत् प्रतिशत वैक्सीनेशन कराया जाएगा। इसको लेकर क्षेत्र में लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है और लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचाया जा रहा है। Councilor का कहना है कि वार्ड में वैक्सीनेशन के शत् प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी क्षेत्रवासियों का सहयोग जरूरी है। क्योंकि कोरोना की तीसरी लहर से हम सभी को वैक्सीनेशन ही बचाएगा। मनोज गोयल ने बताया कि सेक्टर 1 वैशाली वार्ड 72 स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र हाउस नंबर 345 में 18 से 44 वर्ष तक के व्यक्ति का स्लॉट बुक कराकर और 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति बिना स्लॉट बुकिंग कराएं वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज टाइम के हिसाब से लगाई जा रही है। यहां की स्लॉट बुकिंग महाराजपुर-वन के नाम से हो रही है। ऐसे में क्षेत्रवासी यहां वैक्सीनेशन करवा सकते हैं।
क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देते हुए वार्ड 72 के Councilor मनोज गोयल द्वारा सेक्टर 1 कामना वैशाली में सड़क सुधार के कार्य का शुभारंभ कराया गया। काफी लंबे समय से क्षेत्र में नगर निगम द्वारा कार्य नहीं कराए गए थे। क्षेत्र की जनता की मांग पर यह कार्य कराए जा रहे हैं। लगभग 12 लाख रुपए की लागत से यह कार्य होना है। समाजसेवी गिरीश जुयाल तथा केएल शर्मा द्वारा नारियल फोड़कर और मिठाई बांटकर इस नए कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बुजुर्ग महिला बीना और सुशीला का भी स्वागत किया गया। इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति विमला भट्ट, भाजपा नेता अवधेश कटिहार, श्याम सुंदर सिंह, दुष्यंत गौतम, उमेश गोस्वामी, पवित्रा, आशु, गीता, नीलू, नीलम सिंह, रघुवीर, रावत, ममता खन्ना, किरण, पिंकी, पार्वती नेगी, मनीषा खन्ना, ममता खन्ना, रिता गोयल, मनीषा पाल, विमला चौधरी मेहरा, महेश कांत आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद को लेकर कही बड़ी बात