ग्रेनो एक्सप्रेस-वे पर हादसा, मां-बेटे की मौत

बीएसएफ जवान गंभीर, परिवार में कोहराम

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार वाहन ने रविवार को बीएसएफ जवान की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में जवान की गर्भवती पत्नी और 2 साल के बालक की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल जवान को जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फरार वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक रबूपुरा थाना क्षेत्र के गांव फलैदा निवासी भगत सिंह (28) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में जवान थे। वर्तमान में भगत की तैनाती दिल्ली में थी। वह गर्भवती पत्नी पूजा (24) और बेटे रितेश (2) के साथ बाइक से दिल्ली जा रहे थे। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर छपरौली कट के पास अज्ञात वाहन चालक ने भगत की बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में भगत की पत्नी पूजा की घटनास्थल पर मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल भगत सिंह और मासूम रितेश को पुलिस ने जेपी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने बालक रितेश को मृत घोषित कर दिया। भगत सिंह का उपचार चल रहा है। बताया गया है कि पूजा 5 माह की गर्भवती थी। पुलिस ने मां-बेटे के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर मौका-मुआयना किया। आस-पास की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली गई है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दुर्घटना के बाद मौके पर नागरिकों की भीड़ एकत्र हो गई। नागरिकों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। काफी देर तक यातायात भी बाधित रहा। उधर, पूजा और रितेश की मौत का समाचार मिलने पर पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया।