आबकारी विभाग की चौकसी, हत्थे चढ़े 5 शराब तस्कर, होंडा कार भी सीज

गाजियाबाद। आबकारी विभाग ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर 5 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 163.88 बल्क लीटर शराब बरामद की गई है। तस्करों ने आबकारी विभाग की टीम को गच्चा देने की भरसक कोशिश की, मगर वह असफल रहे। सभी आरोपियों के विरूद्ध पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। एक वाहन भी सीज किया गया है। जनपद में शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान जारी है। इसके मद्देनजर विभिन्न स्थानों पर चेकिंग के दौरान 5 शराब तस्करों को दबोचा गया।

आबकारी विभाग की विभिन्न आबकारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा, आशीष पाण्डेय, राकेश त्रिपाठी, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, त्रिभुवन सिंह हयांकी की संयुक्त टीम द्वारा दिल्ली बॉर्डर, खोड़ा कॉलोनी, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, लोनी-बागपत रोड एवं ईडीएम मॉल व डासना टोल प्लाजा पर चेकिंग की। ऐसे में आबकारी निरीक्षक सेक्टर-2 टीएस हयांकी के नेतृत्व में कौशाम्बी थाना पुलिस ने चंद्रलक्ष्मी हॉस्पिटल रोड रामप्रस्था गेट नंबर-1 के सामने दबिश देकर आलम पुत्र सनीद निवासी सेक्टर-4 वैशाली को 41 पव्वे अवैध विदेशी शराब मार्का क्रेजी रोमियो के साथ पकड़ा। आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 अखिलेश वर्मा के नेतृत्व में टीम ने अरविंद पुत्र सियाराम को 8 पौवा तथा धर्मेंद्र पुत्र रतिराम निवासी आकाश नगर थाना मसूरी गाजियाबाद को 7 पौवा मिस इंडिया ब्रांड के साथ गिरफ्तार किया।

 

इसके अलावा सेक्टर-4 एनएच-24 पर आबकारी विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान कार की डिग्गी में 144 बोतल इंपीरियल ब्लू (12 पेटी) का परिवहन करते तरुण पुत्र देवक राम निवासी गांव ललयाना बागपत एवं पवन पुत्र संतोष यादव निवासी सहवानपुर बागपत को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया की सोनीपत से सस्ते दामों में शराब लेकर वह बिहार बॉर्डर तक उसे पहुंचाते है। अवैश शराब के साथ कार भी जब्त कर ली गई। इस संबंध में थाना विजय नगर में मामला दर्ज कराया जा रहा है।

खादर क्षेत्र में कच्ची शराब मिली, नष्ट कराया लहन
आबकारी विभाग की टीम ने विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत थाना लोनी व टीला मोड़ अंतर्गत रिस्तल, महमूदपुर, भूपखेड़ी व हिंडन खादर क्षेत्र आदि स्थानों में दबिश दी। दबिश के दौरान लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा लगभग 1000 किलोग्राम लहन बरामद किया गया, जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया। पुलिस में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि अवैध शराब का निर्माण, बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम के लिए निरंतर अभियानी चल रहा है। गैर राज्यों से लाई जा रही अवैध शराब को जब्त करने के अलावा खादर क्षेत्र में कच्ची शराब के निर्माण पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि शराब तस्करों पर विभाग दिन-रात नजर रख रहा है।