-सरना-रावली रोड के पास अवैध रुप से काटी जा रही थी कॉलोनी
-अवैध निर्माण व कॉलोनी के खिलाफ प्राधिकरण हुआ सख्त
गाजियाबाद। अवैध निर्माण व कॉलोनियों पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) सख्त रुख अपना रहा है। GDA उपाध्यक्ष की सख्ती के बाद से अवैध निर्माण व कॉलोनियों पर जीडीए प्रवर्तन दस्ते की कार्रवाई लगातार जारी है। हर दिन अभियान चलाकर GDA अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले अवैध निर्माण पर कार्रवाई को अंजाम दे रहे है। साथ ही कार्रवाई के बाद उसकी सतत निगरानी भी की जा रही है। जिससे यह पता चल सके कि कहीं दोबारा से उक्त स्थान पर अवैध निर्माण तो नहीं हो रहा है। GDA उपाध्यक्ष अतुल वत्स के आदेश पर मंगलवार को मुरादनगर क्षेत्र के गांव सरना और रावली रोड पाइप लाइन रोड के पास अवैध रूप से काटी जा रही लगभग 36 बीघा जमीन में 3 अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया।
GDA प्रवर्तन जोन-2 की प्रभारी एवं ओएसडी कनिका कौशिक ने बताया कि प्रवर्तन जोन-2 के सहायक अभियंता योगेश पटेल, अवर अभियंता सुनील कुमार, योगेंद्र वर्मा एवं GDA पुलिस की मौजूदगी में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुरादनगर क्षेत्र में जीएमएस हॉस्पिटल से लगभग 500 मीटर रजवाहे रोड ग्राम सरना के खसरा संख्या-288 पर हाजी इस्लाम व अन्य द्वारा लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में काटी जा रही अवैध कॉलोनी में सड़क, मकान आदि पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया। रावली रोड चुंगी नंबर-3 से पाईप लाईन रोड, ग्राम सरना के खसरा संख्या- 266,267,269 पर अनवर इलाही, ईरशाद इलाही, अफजल इलाही, नीरज त्यागी लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल और पाइप लाइन रोड निकट गंगनहर वर्कशॉप रावली रोड, ग्राम अबूपुर के खसरा संख्या-65,64 पर फारूख, अय्यूब आदि द्वारा लगभग 8 बीघा क्षेत्रफल और अबूपुर के खसरा संख्या-59 व 60 पर मास्टर इकबाल, श्याम सिंह, अय्यूब, शब्बीर, अल्लारखी आदि द्वारा लगभग 8 बीघा क्षेत्रफल में काटी जा रही अवैध कॉलोनी में मकान, सड़क, खंभे आदि को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया।
यह तीनों कॉलोनी लगभग 36 बीघा में काटी जा रही थी। इनमें अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए। साथ ही चेतावनी भी दी गई कि बगैर मानचित्र स्वीकृति के कोई निर्माण कार्य न किया जाए। अगर बिना मानचित्र के कोई भी अवैध निर्माण होता हुआ पाया गया तो ध्वस्तीकरण के साथ-साथ संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई भी की जाएगी। जोन के सहायक अभियंता, अवर अभियंता,सुपरवाइजर को निर्देशित किया कि सतत् निगरानी रखते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि अवैध निर्माण पुन:शुरू न होने पाए। अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।