तिरुवनंतपुरम। भारतीय जनता पार्टी ने 18वीं लोकसभा चुनाव में पहली बार केरल में कोई सफलता हासिल की है, जबकि कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक गठबंधन (यूडीएफ) ने राज्य में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाले वामपंथी लोकतांत्रिक गठबंधन पर काफी अंतर से बढ़त बनाये हुये हैं।
भाजपा उम्मीदवार सुरेश गोपी ने त्रिशूर लोकसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाकपा के वी.एस. सुनीलकुमार को 74686 मतों के अंतर से पराजित किया। श्री गोपी ने 412338 मत हासिल किये, जबकि श्री सुनीलकुमार को 337652 मत मिले।