नोएडा में सीईओ रितु माहेश्वरी की नई पहल

स्वच्छता को लेकर समस्याएं निपटाने के लिए क्विक रिस्पांस टीम गठित, वैन को दिखाई हरी झण्ड़ी

व्हाट्सएप नंबर पर भेजें मैसेज, 4 घंटे में हल होगी प्रॉब्लम

गाजियाबाद। नोएडा को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए लगातार कवायद की जा रही है। इसके लिए प्राधिकरण अधिकारी-कर्मचारी सहित जनभागीदारी मिल रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर नोएडा विकास प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी ने एक बार फिर नोएडा को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए नई पहल की है। नोएडा विकास प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोएडा क्षेत्र में सैैनिटेशन संबधी समस्याओं के निस्तारण के लिए क्विक रिस्पांस टीम (त्वरित समाधान सेवा) का शुुभांरभ किया है। जो कि मार्किट, शौचालयों में लगे डस्टबिन से कूड़ा उठाने, सड़को पर आकस्मिक रूप से फैले निर्र्माण सामाग्री का मालबा उठाने, गंदे टॉयलेट, यूरिनल ब्लॉक की सफाई सेवा, नालों से गंदगी, फ्लोटिंग मैटेरियल आदि निकालने के लिए त्वरित सेवा का शुभांरभ किया है।
बुधवार को नोएडा विकास प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी ने इन्दिरा गांधी कला केन्द्र से त्वरित समाधान सेवा गाड़ी को हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि सड़क किनारे लगे डस्टबिन से कूड़ा उठाने के लिए दो टीम, ड्रेन से गंदगी एवं फ्लोटिंग मैटेरियल साफ करने की आकस्मिक सफाई के लिए 8 टीम, विभिन्न स्थानों पर पड़े हुए निर्माण सामाग्री को उठाने के लिए 4 टीम, शौचालय एवं यूरिनल ब्लॉक्स की त्वरित सफाई सेवा के लिए दो टीम का गठन किया गया है। आदि शिकायतों के लिए व्हाट्सएप नंबर 9717080605 भी जारी किया गया है, जो कि शिकायत पर प्राप्त होने पर 1 से 4 घंटे के अंंदर संबधित समस्या का निस्तारण किया जाएगा। इस कार्य से जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर को अधिक से अधिक स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में मदद मिलेगी।
सीईओ ने बताया इसके अलावा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोएडा के युवाओं के लिए स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत युवा छात्रों के हित के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम भी शुरू किया गया है। जिसमें ग्रेजुएशन करने वाले छात्र-छात्राएं इस प्रोग्राम के लिए योग्य होंगे। उनका चयन ऑनलाइन आवेदन के पश्चात उनकी रूचि को ध्यान में रखते हुए इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। प्रोग्राम की अवधित 8 सप्ताह रखी गई है और प्रत्येक बैंच में 12 इंटनर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 12 इंंटनर्स को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रोग्राम के माध्यम से युवाओं को स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छता मानक, स्वच्छ सर्वेक्षण स्वच्छ स्मार्ट सिटी आदि की जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होने बताया इस प्रोग्राम से युवा अपने दैनिक जीवन में स्वच्छत का महत्व समझेंगे और समाम को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने में कारगार साबित होंगे। जिससे नोएडा विकास प्राधिकरण को भी स्वच्छत एक्टिविटी की प्लांनिगम, मॉनिटिरिंग, प्रचार-प्रसार में मदद मिलेगी।
स्वच्छता सुझाव केन्द्र-
नोएडा द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में प्रतिभाग किया जा रहा है और स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में उच्च स्थान प्राप्त करने के लिए नागरिकों की भागेदारी बढाने के लिए नोएडा प्राधिकरण जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर में 10 स्थानों पर स्वच्छता सुझाव केन्द्र स्थापित किया है।
एच ब्लॉक सेक्टर-11, मैकडोनाल्ड सेक्टर-18, वेंडिग जोन सेक्टर-50, टॉट मॉल, सेक्टर-62, शिल्प हाट सेक्टर-33ए, पर्थला मार्केट सेक्टर-122, याकूबपुर सेक्टर-86, कॉमर्शियल मार्केट सेक्टर-104, सेक्टर-110 मार्केट, एचसीएल सेक्टर-126 आदि है।