जेवर एयरपोर्ट से जुड़ेगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे

उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा सरकार में हाईवे पर सहमति

ग्रेटर नोएडा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे भविष्य में जेवर एयरपोर्ट से जुड़ जाएगा। इसके लिए आवश्यक तैयारियां अंतिम दौर में हैं। योजना का क्रियान्वयन होने पर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जेवर एयरपोर्ट पहुंचना आसान हो जाएगा। हरियाणा प्रांत के बल्लभगढ़ से जेवर तक 31 किलोमीटर तक मार्ग का निर्माण होना है। इस भूमि का खर्च उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकार वहन करेंगी। दोनों सरकार 50-50 प्रतिशत धनराशि उपलब्ध कराएंगी।

पहले दोनों राज्यों को अपने-अपने हिस्से की भूमि का अधिग्रहण करना था, मगर हरियाणा सरकार इसके लिए राजी नहीं थी। उत्तर प्रदेश सरकार ने अब इस पर अपनी सहमति दे दी है। उप्र सरकार ने इस संदर्भ में हरियाणा को पत्र लिखा है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे हरियाणा के बल्लभगढ़ से होकर गुजर रहा है। वहां से एक्सप्रेस-वे का विस्तार जेवर तक होना है। इसके मद्देनजर करीब 31 किलोमीटर लंबे हाईवे का निर्माण किया जाना है। इसमें हरियाणा में 24 किलोमीटर और उत्तर प्रदेश में 7 किलोमीटर का क्षेत्र आता है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा यह निर्माण किया जाना है। भूमि अधिग्रहण का काम हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार को मिलकर करना है। भूमि अधिग्रहण के संबंध में पहले प्रस्ताव रखा गया था। इसके तहत जिस राज्य के हिस्से में जितनी भूमि आती है, वह अधिग्रहण कर एनएचएआई को सौंप सकता है ताकि निर्माण कार्य हो सके।

हरियाणा सरकार इस प्रस्ताव से सहमत नहीं है। हरियाणा सरकार का मानना है कि बल्लभगढ़ से जेवर तक एक्सप्रेस-वे का निर्माण होने पर यूपी सरकार को ज्यादा लाभ होगा। इसलिए इसका आधा-आधा खर्च वहन करना जरूरी है। उप्र सरकार इस पर भी तैयार हो गई है। सरकार की ओर से हरियाणा सरकार को इस बारे में पत्र भेजा गया है। इसके चलते दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने की अड़चन दूर हो गई है। प्रस्तावित हाईवे के निर्माण से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे दिल्ली एयरपोर्ट से जुड़ जाएगा। इसके अतिरिक्त दिल्ली एयरपोर्ट से भी जेवर एयरपोर्ट जुड़ जाएगा। अलबत्ता दिल्ली एयरपोर्ट और जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने की एक और कनेक्टिविटी मिल जाएगी।