ओएसडी संतोष कुमार ने औचक निरीक्षण के बाद कई फर्म पर लगाया जुर्माना

-ग्रेटर नोएडज्ञ के अन्य सेक्टरों के ग्रीन बेल्ट व पार्कों का भी औचक निरीक्षण करेंगे ओएसडी

उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी संतोष कुमार ने मंगलवार को आवासीय सेक्टर ओमीक्रॉन-2 के पार्कों और ग्रीन बेल्ट का औचक निरीक्षण किया। ग्रीन बेल्ट व पार्कों की हालत देख ओएसडी बहुत भड़क गए और संबंधित फर्म मैसर्स राजा कंस्ट्रक्शन पर एक लाख रुपये की पेनल्टी लगा दी। साथ ही स्टाफ को भी कड़ी फटकार लगाई।
औचक निरीक्षण के दौरान ओएसडी को सेक्टर ओमीक्रॉन-2 की ग्रीन बेल्ट में जूते-चप्पल और जगह-जगह कबाड़ पड़े दिखाई दिए। ग्रीन बेल्ट में झाड़ियां उगी हुई थीं। पार्कों की स्थिति भी खराब दिखाई दी। पार्कों का रखरखाव ठीक से नहीं हो रहा। पार्कों की जाली टूटी दिखीं। लंबे समय से घास की कटिंग नहीं कराई गई थी।

जगह-जगह पार्कों में सूखी पत्तियों के देर भी लगे दिखे। सेक्टर के ब्लॉक ए-96 के सामने स्थित निवासियों ने अनाधिकृत कब्जा कर लिया गया है। सेक्टर में सिविल वर्क न होने से गेट टूटे पड़े हैं। ग्रीन बेल्ट की स्थिति खराब होने के कारण ओएसडी ने संबंधित फर्म मैसर्स राजा कंस्ट्रक्शन पर एक लाख रुपये का जुमार्ना लगाया है। ओएसडी ने ग्रेटर नोएडा के अन्य सेक्टरों की ग्रीन बेल्ट व पार्कों का भी औचक निरीक्षण करने और खामी मिलने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। साथ ही स्टाफ को भी कड़ी फटकार लगाते हुए नियमित देखरेख करने के निर्देश दिए।