स्वस्थ शरीर के लिए मोबाइल नही खेलकूद जरूरी: लव कुमार

– रोलर स्केटस खेल में देश का नाम रौैशन करके आए बच्चों को किया सम्मन्नित

उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। आज के बच्चे खेलने-कूदने की जगह मोबाइल चलाते हैं। इसकी वजह से बच्चों की सेहत पर असर पड़ता है। इससे बच्चों की इम्यूनिटी भी कम हो जाती है। बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी रुचि रखे। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खेल जरूरी है। यह बातें मंगलवार को उत्तर प्रदेश रोलर स्केटस एसोसिएशन की ओर से ग्रेटर नोएडा अपर पुलिस आयुक्त के कार्यालय में रोलर स्केटस खेल में देश का नाम रौशन करके आए बच्चों को सम्मन्नित करते हुए आईपीएस लव कुमार ने कहीं। उन्होने कहा खेलकूद का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। क्योंकि खेलकूद से अपने शरीर को तो स्वस्थ रखते ही हैं साथ ही साथ हमारा मस्तिष्क भी चुस्त और दुरुस्त रहता है। आईपीएस अतिरिक्त आयुक्त नोएडा लव कुमार, प्रदेश चेयरमैन अजय वर्मा ने देश की विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीत कर आए पदक पवन कुमार, अंश धवन सीबीएसई क्लस्टर ब्रोजोन, शिवालिक त्यागी ओपन नेशनल गोल्ड, आर्यन मिश्रा ओपन नेशनल सिल्वर, स्नेहिल श्रीवास्तव नेशनल (एसएसएफआई) गोल्ड, विवेक बेनिवाल नेशनल (एसएसएफआई) गोल्ड, पार्थ सक्सैना नेशनल (एसएसएफआई) गोल्ड,  पाखी सिंह ओपन नेशनल गोल्ड, अक्षित सिंह सीबीएसई सिल्वर, मंयक कुमार सीबीएसई क्लस्टर सिल्वर, अक्षिवी ओपन नेशनल ब्रोंज, मोहित कुमार ऑल इंडिया ओपन स्केटिंग चैम्पियनशिप ब्रोंज, सौरभ गहलौत ओपन नेशनल गोल्ड को स्मृति चिन्ह एवं फूलों की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। उत्तर प्रदेश रोलर स्केटस एसोसिएशन के चेयरमैन एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय वर्मा ने कहा कि खेल हमारे जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक व जरूरी होता है। खेल के द्वारा शरीर का शारीरिक विकास व बौद्धिक विकास सुनिश्चित होता है। प्रत्येक व्यक्ति को समय निकालकर खेलकूद करना चाहिए। खेलकूद के द्वारा व्यक्ति का व्यक्तित्व निखरता है व शरीर स्वस्थ रहता है। इस दौरान संरक्षक विजय शर्मा, लियाकत अली, कोच पवन गहलोत,संस्था के लीगल एडवाइजर आदि को भी सम्मानित किया गया। बता दें कि आईपीएस लव कुमार उत्तर प्रदेश रोलर स्केटस एसोसिएशन के संरक्षक भी है।