नगर पालिका परिषद की मासिक बैठकों को लेकर सभासद हुए लामबंद

-नियमित रूप से बोर्ड बैठकों के लिए चेयरमैन को लिखा पत्र

उदय भूमि ब्यूरो
पिलखुवा।
नगर पालिका परिषद पिलखुवा में लगातार नियमित मासिक बैठकों का समय से संचालन नहीं हो रहा है। जिससे नगर के विकास की गति में भी कमी हुई है। सभासदों ने नगर पालिका परिषद की चेयरमैन को लिखित पत्र के माध्यम से बोर्ड बैठकों को नियमित रूप से कराए जाने के लिए कहा है। नगर पालिका परिषद के सभासद सुशील तोमर ने बताया की परिषद की अध्यक्षा बोर्ड बैठकों को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं। उन्होंने 32 माह के कार्यकाल में बजट चर्चा बैठक सहित केवल 9 बोर्ड बैठक कराई हैं । गत 8 महीने के कार्यकाल को ही देखा जाए तो 18 जनवरी के बाद 11 जुलाई को बोर्ड बैठक बुलाई थी। 11 जुलाई से अभी तक कोई बोर्ड बैठक नहीं बुलाई गई है। सभासद ओमवीर सिंह ,अमरीन बानो कट्टो, मनोज प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार, कविता रानी, संजीव शर्मा गुड्डू ,अंशुल मित्तल, दीपेश माहेश्वरी ने एक संयुक्त हस्ताक्षर कर पत्र नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा को भेज कर समय से बैठकों के आयोजन के लिए कहा है । सभासद मनोज प्रताप सिंह ने कहा की नगर के विकास से कोई समझौता नहीं होने दिया जाएगा। यदि आगामी समय में अध्यक्षा अपनी जिद पर अड़ी रही तो सभासद उनकी इस कार्यशैली के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। संजीव शर्मा गुड्डू ने कहा की परिषद के लिए प्रतिमाह नगर पालिका बोर्ड बैठक प्रावधानों के तहत आवश्यक है। लेकिन अध्यक्षा और अधिशासी अधिकारी की आपसी खींचतान के कारण बोर्ड बैठकों का नियमित रूप से ना होना शहर के हित में नहीं है । उन्होंने गत माह 7 अगस्त को भी बोर्ड बैठकों को बुलाए जाने की बाबत पत्र के माध्यम से अवगत कराया था। लेकिन अपनी हठधर्मिता के चलते उन्होंने अभी तक बोर्ड बैठक नहीं बुलाई है। जो नगर एवं नगर वासियों के हित में नहीं है।