यूपी में ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के गठन के लिए मुहिम तेज

पूर्व महाधिवक्ता विजय बहादुर सिंह से तरुण मिश्र ने मुलाकात की

प्रयागराज। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र ने उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व महाधिवक्ता एवं पूर्व सांसद विजय बहादुर सिंह से मुलाकात की। इस दौरान ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के गठन संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। तरुण मिश्र ने प्रयागराज में पूर्व महाधिवक्ता एवं पूर्व सांसद विजय बहादुर सिंह से मुलाकात की। उन्होंने अवगत कराया कि ब्राह्मण समाज के कल्याण के लिए संगठन स्तर से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में आज ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के गठन की जरूरत है।

कल्याण बोर्ड का गठन होने से ब्राह्मणों को अपनी समस्याओं के निदान के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। बोर्ड के जरिए ज्वलंत समस्याओं का आसानी से समाधान हो सकेगा। तरुण मिश्र ने पूर्व महाधिवक्ता बहादुर सिंह को यह भी अवगत कराया कि राजस्थान सरकार ने ब्राह्मण कल्याण बोर्ड गठित कर दिया है। राजस्थान में यह बोर्ड जल्द अपना काम शुरू कर देगा। यूपी में इस बोर्ड के गठन के सिलसिले में वह सरकार के कई नुमाइंदों से समय-समय पर मुलाकात कर चुके हैं। सभी ने इस मांग का समर्थन कर समुचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।

पूर्व महाधिवक्ता विजय बहादुर सिंह ने अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के ब्राह्मण समाज के हित में जारी प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह अपने स्तर से हरसंभव कोशिश करेंगे। देश एवं समाज में ब्राह्मण समाज के योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। बता दें कि तरुण मिश्र ने हाल ही में इस सिलसिले में हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी से कानपुर में उनके आवास पर भी मुलाकात की थी।