उप आबकारी आयुक्त राकेश कुमार सिंह की सख्ती से माफिया में हड़कंप, बॉर्डर पर तगड़ी नाकेबंदी
मेरठ। होली के त्योहार पर अवैध शराब का धंधा चरम पर पहुंचने की कोशिश करता है, लेकिन इस बार शराब माफियाओं के मंसूबों पर पानी फिरने वाला है। मेरठ मंडल के उप आबकारी आयुक्त राकेश कुमार सिंह ने मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, हापुड़ और बागपत में बड़े पैमाने पर अभियान शुरू कर दिया है। बाहरी राज्यों से आने वाली अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए राजमार्गों, बॉर्डरों और प्रमुख तस्करी रूटों पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है।
तस्करी के अड्डों पर छापेमारी, भारी मात्रा में शराब बरामद
आबकारी विभाग की स्पेशल टीमों ने कई जगहों पर छापेमारी कर हजारों लीटर अवैध शराब जब्त की है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों से मेरठ मंडल में अवैध शराब लाने की कोशिश कर रहे कई गिरोहों का पर्दाफाश हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। गाजियाबाद और नोएडा में सबसे ज्यादा चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं। आबकारी और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमें शहर के एंट्री पॉइंट्स, हाइवे, और एक्सप्रेसवे पर लगातार चेकिंग कर रही हैं।
शराब माफियाओं के ठिकानों पर ताले, कई बड़े कारोबारी अंडरग्राउंड
मेरठ मंडल में शराब तस्करों के नेटवर्क पर कड़ा प्रहार हुआ है। कई कुख्यात शराब माफियाओं के ठिकानों पर छापेमारी के बाद वहां सन्नाटा पसरा है। जो माफिया पहले खुलेआम अवैध शराब की तस्करी करते थे, वे अब गायब हो गए हैं या फिर अपना धंधा बंद करने पर मजबूर हो गए हैं।
आबकारी विभाग की इस सख्ती के चलते अवैध शराब का बड़ा स्टॉक बाजार में नहीं पहुंच पाया, जिससे माफियाओं को भारी नुकसान हो रहा है। वहीं, विभाग ने साफ कर दिया है कि अगर किसी दुकानदार ने ओवररेटिंग या नकली शराब बेची तो लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई भी होगी।
सीमाओं पर अलर्ट, शराब तस्करी के हाईवे रूट सील
होली के दौरान शराब की भारी मांग को देखते हुए तस्कर दूसरे राज्यों से अवैध शराब लाने की कोशिश करते हैं। लेकिन इस बार दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर, यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर और अन्य संवेदनशील इलाकों पर खास निगरानी रखी जा रही है।
मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा और बुलंदशहर, हापुड और बागपत में पुलिस की विशेष टीमें सक्रिय कर दी गई हैं। हर आने-जाने वाले वाहन की बारीकी से जांच की जा रही है। ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी की मदद से हाइवे पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
राकेश कुमार सिंह का एक्शन मोड, कहा – “एक भी तस्कर नहीं बचेगा”
उप आबकारी आयुक्त राकेश कुमार सिंह ने साफ शब्दों में कहा है कि मेरठ मंडल में अवैध शराब की एक भी खेप नहीं घुसने दी जाएगी। हर जिले में टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है और 24×7 ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
क्या बोले उप आबकारी आयुक्त राकेश कुमार सिंह?
“अवैध शराब पर पूरी तरह से लगाम लगाई जाएगी। किसी भी सूरत में तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। होली पर शराब के अवैध धंधे से जुड़े लोग जेल जाएंगे, यह तय है।”
शराब प्रेमियों के लिए चेतावनी – नकली शराब से बचें, हो सकती है जानलेवा
आबकारी विभाग ने जनता से अपील की है कि वे सिर्फ अधिकृत दुकानों से ही शराब खरीदें। सस्ती या बिना लाइसेंस की शराब से दूर रहें, क्योंकि यह नकली और जहरीली हो सकती है, जिससे जान जाने का खतरा रहता है।
“जनता से अपील – सिर्फ लाइसेंसशुदा दुकानों से ही शराब खरीदें”
आबकारी आयुक्त ने आम जनता से भी अपील की है कि वे केवल अधिकृत दुकानों से ही शराब खरीदें और किसी भी सस्ती, बिना ब्रांड वाली या अवैध शराब से दूर रहें। उन्होंने कहा कि नकली और जहरीली शराब पीने से गंभीर बीमारियां हो सकती हैं और कई बार मौत भी हो सकती है।
“होली पर अवैध शराब का धंधा करने वालों की जगह सिर्फ जेल”
राकेश कुमार सिंह ने कहा कि, “इस बार होली पर अवैध शराब बेचने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अगर कोई इस धंधे में लिप्त पाया गया, तो उसकी जगह केवल जेल होगी। आम जनता की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, और हम किसी भी कीमत पर अवैध कारोबार को पनपने नहीं देंगे।”
मेरठ मंडल में लगातार हो रही छापेमारी, कई गिरफ्तारियां संभव
आबकारी विभाग की सख्ती के बाद अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है और भारी मात्रा में शराब जब्त की गई है। अगले कुछ दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
निगरानी और एक्शन जारी, तस्करों की उलटी गिनती शुरू
मेरठ मंडल में आबकारी विभाग की इस सख्ती के बाद शराब माफियाओं की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। होली से पहले प्रशासन कोई भी ढील देने के मूड में नहीं है। जिन्होंने अवैध धंधे की तैयारी कर रखी थी, वे अब अंडरग्राउंड होने लगे हैं। अगले कुछ दिनों में और भी बड़ी गिरफ्तारियां और बरामदगी हो सकती हैं।
बॉर्डर पर बढ़ाई गई चौकसी
दिल्ली और हरियाणा से मेरठ मंडल में आने वाले सभी वाहनों की कड़ी चेकिंग की जा रही है। हर जिले में आबकारी विभाग ने विशेष टीमों का गठन किया है, जो मुखबिरों से मिली सूचना पर त्वरित कार्रवाई कर रही हैं।
पहले भी कर चुके हैं बड़ी कार्रवाई
राकेश कुमार सिंह का ट्रैक रिकॉर्ड बताता है कि जहां भी उन्होंने कार्यभार संभाला, वहां अवैध शराब के धंधे को पूरी तरह ध्वस्त किया। उनके नेतृत्व में आबकारी विभाग ने कई तस्करों पर शिकंजा कसकर उन्हें जेल भेजा है। अब होली से पहले मेरठ मंडल में भी अवैध शराब पर पूरी तरह अंकुश लगाने की तैयारी हो चुकी है।
होली के मद्देनजर मेरठ मंडल में अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए सख्त अभियान चलाया जा रहा है। उप आबकारी आयुक्त राकेश कुमार सिंह ने दो टूक कहा है कि “अगर कोई तस्कर या दुकानदार अवैध शराब के कारोबार में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। न केवल जुर्माना लगाया जाएगा, बल्कि जेल भेजने में भी कोई ढील नहीं बरती जाएगी।”
उन्होंने कहा कि मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, हापुड़ और बागपत में आबकारी विभाग की टीमें हाई अलर्ट पर हैं। शराब की ओवररेटिंग, नकली शराब की बिक्री और तस्करी रोकने के लिए हर जिले में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।