अंतराज्यीय गिरोह का सरगना उस्मान उर्फ भूरा मुठभेड़ में घायल

-लूट की फिराक में घूम रहे बदमाश की सिहानी गेट व क्राइम ब्रांच की टीम से मुठभेड
-50 से अधिक वारदातों को दे चुका अंजाम

गाजियाबाद। सिहानीगेट क्षेत्र में गुरूवार तड़के दिन निकलते ही पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। भोजपुर से गाजियाबाद में चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे अंतराज्यीय संगठित गिरोह के सरगना को सिहानी गेट पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। वहीं गिरोह का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का है, जो कि एनसीआर समेत अन्य जनपदों में भी लूट, चोरी की 50 से अधिक वारदात को अंजाम दे चुका है।

घायल बदमाश को उपचार के लिए पुलिस ने उपचार के लिए जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जिसके पास से पुलिस ने तंमचा व कारतूस व घटना में प्रयुक्त हाईस्पीड अपाचे बाइक बरामद किया है। एएसपी/सीओ सदर आकाश पटेल ने बताया कि गुरूवार तड़के मुखबिर से सूचना मिली की किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से भोजपुर के कलछीना गांव निवासी उस्मान उर्फ भूरा पुत्र स्वर्गीय साबिर अपने साथी के साथ मेरठ रोड़ औद्योगिक क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए सिहानी गेट एसएचओ सौरभ विक्रम सिंह व क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसकी घेराबंदी की।

मेरठ रोड स्थित एएलटी फ्लाईओवर के किनारे सर्विस रोड पर पुलिस ने आरोपी को रूकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया। वहीं आरोपी का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। घायल बदमाश को उपचार के लिए एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया आरोपी ने होली के दौरान हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र के गांव खिचरा में एक कापर की फैक्ट्री से करीब 10 टन माल चोरी किया था।

गुरूवार तड़के अपने साथी के साथ मेरठ रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में चोरी की वारदात को अंजाम देने के इरादे से आया था। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है और फरार साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया पकड़े गये आरोपी के खिलाफ सूरजपुर गौतमबुद्धनगर, हापुड समेत अन्य जनपदों में करीब 17 मुकदमें दर्ज है। आरोपी 50 से अधिक लूट व चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। जो कि अंतराज्यीय संगठित गिरोह का सरगना है।