प्रधान जयवीर गुर्जर बने कॉट्रैक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष

कॉट्रैक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष के नेतृत्व में नगर निगम के ठेकेदारों ने चीफ इंजीनियर एनके चौधरी से की शिष्टाचार भेंट। मुलाकात के दौरान चीफ इंजीनियर के समक्ष ठेकेदारों की समस्याओं को रखा। चीफ इंजीनियर ने समस्या के समाधान को लेकर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया।

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। प्रधान जयवीर गुर्जर को नगर निगम कॉट्रैक्टर एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है। अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से एवं निर्विरोध हुआ। एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का भी चयन कर लिया गया है और जल्द ही विधिवत रूप से कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी। अध्यक्ष के नेतृत्व में शुक्रवार को नगर निगम के ठेकेदारों ने चीफ इंजीनियर एनके चौधरी से शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान चीफ इंजीनियर को ठेकेदारों की समस्या से अवगत कराया। चीफ इंजीनियर ने शिकायतों के समाधान को लेकर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया।

Ghaziabad-Contractor-Association
मुरादनगर हादसे के बाद से गाजियाबाद नगर निगम कॉट्रैक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष का पद रिक्त पड़ा हुआ था। ठेकेदारों द्वारा लंबे समय से अध्यक्ष की नियुक्ति की मांग की जा रही थी। सीनियर ठेकेदारों की बैठक में यह निर्णय हुआ कि चुनाव कराने के बजाय सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया जाये। सीनियर ठेकेदारों के साथ-साथ युवा ठेकेदारों ने भी प्रधान जयवीर गुर्जर को अध्यक्ष बनाने की इच्छा जताई। जिसके बाद सर्वसम्मति से जयवीर को नगर निगम कॉट्रैक्टर एसोसिएशन का नया अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष के चुनाव के बाद शुक्रवार को ठेकेदारों के प्रतिनिधि मंडल ने नवनियुक्त अध्यक्ष के नेतृत्व में चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, एग्जयूकेटिव इंजीनियर देशराज सिंह और एग्जयूकेटिव इंजीनियर अनिल त्यागी से मुलाकात की। ठेकेदारों ने बुके देकर चीफ इंजीनियर का स्वागत किया।

Chandra-Mohan-Raghubanshi
मुलाकात के दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष ने टेंडर में नया शेड्यूल रेट लागू करने, नगर निगम में पंजीकृत ठेकेदारों को हर बार सभी कागजात जमा कराने से छूट देने और लेखा विभाग के माध्यम से समय से भुगतान कराने की मांग रखी। प्रधान जयवीर गुर्जर ने बताया कि पीडब्ल्यूडी का नया शेड्यूल रेट आ गया है। ऐसे में नगर निगम में इस रेट को जल्द लागू किया जाना चाहिये। काम पूरा करने और बिल बन जाने के कई महीने बाद भी भुगतान नहीं होता है। ऐसे में ठेकेदारों को विशेषकर छोटे ठेकेदारों को गंभीर आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ता है और उन्हें नये काम शुरू करने में भी परेशानी आती है।

Pradhan-Jaiveer-Gurjar
जयवीर ने बताया कि ठेकेदारों की नई कार्यकारिणी सर्वसम्मति से ठेकेदारों के हित के लिए संघर्ष करेगा और सभी ठेकेदारों के लिए सामुहिक रूप से आवाज बुलंद की जाएगी। सीनियर ठेकेदारों के मार्गदर्शन में एसोसिएशन काम करेगा। चीफ इंजीनियर से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधि मंडल में नवीन गर्ग, विपिन गर्ग, चंद्र मोहन रघुवंशी, सुभाष चौधरी, सतवीर चौधरी, सुखजीत सुक्खा, सचिन त्यागी, अशोक राणा, पिंटू गर्ग, दीपक साहनी, निखिल गोयल, प्रवीन मित्तल, पंकज शर्मा, सोनू जाट आदि शामिल थे।