भाभी को चुनाव में जिताने की थी तैयारी, सेना में तैनात जवान कर रहा था तस्करी

-वोटरों को रिझाने के लिए प्रत्याशी मंगा रहे शराब, बीएसफ, सेना के जवान समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

गजियाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन में भले ही अभी 7 दिन बचे हों, लेकिन संभावित दावेदारों के चुनाव प्रचार में अभी से ही तेजी देखी जा सकती है। प्रत्याशी अपनी जीत के लिए हर हथकंडा अपना रहे हैं। चुनाव आयोग की कड़ी हिदायतों के बावजूद नगर परिषद चुनाव में प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। शराब तस्कर व ठेकेदार चुनाव में चांदी कूट रहे हैं। लेकिन वहीं चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम प्रत्याशियों के साथ तस्करों के इरादों को धूमिल करती नजर आ रही है। आबकारी विभाग के साथ ही स्थानीय पुलिस की टीम 24 घंटे संदिग्ध वाहनों की लगातार चेकिग कर रही है। इन स्थानों पर रोज तस्करी की शराब पकड़ी जा रही है। जनवरी माह से लेकर अब तक आबकारी विभाग हजारों लीटर तस्करी की शराब बरामद कर सैकड़ो तस्करों को जेल भेज चुका है। गुरूवार को आबकारी एवं मुरादनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने ऐसे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो चुनाव में वोटरों को रिझाने के लिए शराब की तस्करी रहे थे। पकड़े गये तस्कर बीएसएफ और सेना में तैनात है। सेेना में तैनात आरोपी भाभी को जिताने के लिए देवर अपने साथियों के साथ हरियाणा से कार में शराब की तस्करी कर रहा था। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।
जनपद में पंचायत चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग का जिले में विशेष अभियान लगातार जारी है। प्रदेश के आबकारी आयुक्त एवं संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन के निर्देश पर जिले में छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया गुरूवार सुबह दुहाई चेक पोस्ट पर आबकारी निरीक्षक अरुण कुमार एवं रमाशंकर सिंह ने मय स्टाफ एवं मुरादनगर थाना प्रभारी अमित कुमार की पुलिस टीम के साथ संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर चेकिंग कर रही थी। मुखबिर से सूचना मिली की मेरठ की ओर उतर रहे मार्ग पर सिल्वर कलर की सैंट्रो कार में हरियाणा मार्का की शराब चुनाव में खपाने के लिए लाई जा रही है। कार्रवाई करते हुए सैंट्रो कार को चेकिंग के लिए रोका गया। तभी टीम को देख बीएसफ के जवान अपना आईकार्ड निकालकर पुलिस पर धौंस जमाने लगे। लेकिन आबकारी एवं पुलिस की सख्ती के चलते उनकी नही चल पाई। जिसके बाद चेकिंग में कार से हरियाणा राज्य की देशी शराब 15 पेटी (कुल 750 पव्वा देशी संतरा फॉर सेल इन हरियाणा) बरामद किया गया। आबकारी इंंस्पेक्टर रमाशंकर सिंह ने बताया पकड़े गये तस्कर सुमित कुमार निवासी खरखौदा सोनीपत बीएसफ में आरक्षी है जो कि वर्तमान में पश्विम बंगाल में तैनात है और अमित त्यागी निवासी किठौर मेरठ सेना में नियुक्त है, वर्तमान में अंबाला में तैनात है। कुलदीप पुत्र महेंन्द्र धानुक निवासी खरखौदा निवासी सोनीपत को गिरफ्तार किया गया। अमित त्यागी का भाई विपिन त्यागी बीएसफ में आरक्षी है जो कि पश्विम बंगाल में सुमित के साथ तैनात है। विपिन त्यागी की पत्नि मोहिनी प्रतिमा उर्फ मोना निवासी माछरा किठौर मेरठ प्रधानी चुनाव लड़ रही है। चुनाव में वोटरों को रिझाने के लिए अमित त्यागी अपने साथियों के साथ हरियाणा से शराब की तस्करी कर रहा था। मुरादनगर थाना प्रभारी ने बताया तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब दो लाख रूपए है। पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब की बिक्री और परिवहन की रोकथाम के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को आबकारी निरीक्षक सीलम मिश्रा सेक्टर-3 तथा प्रभारी निरीक्षक थाना ट्रोनिका सिटी उमेश पंवार ने मय स्टाफ संयुक्त रूप से सेक्टर-3 स्थित ग्राम पोचारा व यमुना नदी के किनारे संदिग्ध स्थलों पर छापेमारी कर तलाशी ली। छापेमारी में यमुना नदी के किनारे से भारी मात्रा मे लहन बरामद किया गया। जिन्हें मौके पर नष्ट किया गया।