19 शव बरामद, 200 से ज्यादा अभी लापता

उत्तराखंड के चमोली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

नई दिल्ली। उत्तराखंड के चमोली जनपद में बचाव एवं राहत कार्य सोमवार को भी जारी रहा। अब तक 19 शव बरामद कर लिए गए हैं। 200 से ज्यादा नागरिक अभी भी लापता हैं। लापता नागरिकों की खोजबीन के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। बीएसएफ और आईटीबीपी के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में शिद्दत से जुटे हैं। उत्तराखंड पुलिस का कहना है कि 202 नागरिक लापता हैं। इनमें श्रमिक, सुरक्षा गार्ड और ग्रामीण शामिल हैं। तपोवन प्लांट की टनल में 37 नागरिकों के फंसे होने की आशंका है। जिन्हें रेस्क्यू करने की कोशिशें जारी हैं। भू-वैज्ञानिकों की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है। यह टीम उस स्थान का दौरा करेगी, जहां रविवार को ग्लेशियर टूटा था। ग्लेशियर टूटने के कारणों की जांच की जाएगी। इस बीच केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने जोशी मठ पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया। बता दें कि उत्तराखंड के चमोली में रविवार को ग्लेशियर टूटने से बड़ी आफत आ गई थी। हाइड्रो प्रोजेक्ट का बांध टूट गया था। उत्तराखंड में चमोली नंदा देवी नेशनल पार्क के अंतर्गत कोर जोन में ग्लेशियर फटने से रैणी गांव के निकट ऋषि गंगा तपोवन हाइड्रो प्रोजेक्ट के बांध को नुकसान पहुंचा। पानी के तेज बहाव में आस-पास के मकान भी बह गए। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घटनास्थल पर जाकर मौका-मुआयना किया था। उत्तराखंड सरकार ने हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया था। घटनास्थल पर रविवार की देर शाम तक 9 शव बरामद कर लिए गए थे। आपदा में प्रभावित एवं फंसे कुछ नागरिकों को भी सकुशल तलाश लिया गया था। फिलहाल रेक्स्यू का काम जारी है। उत्तराखंड पुलिस की तरफ से लापता नागरिकों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। मृतकों के आश्रितों को सरकार ने आर्थिक मदद का ऐलान कर दिया है।