लोनी रोजगार मेले में 219 युवक-युवतियों को मिली नौकरी, सौंपे नियुक्ति पत्र

गाजियाबाद। लोनी विकास खंड परिसर में आयोजित किए गए रोजगार मेले में 219 युवक-युवतियों का नौकरी के लिए चयन किया गया। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के संयुक्त  तत्वाधान में वृहद रोजगार मेले का लोनी विधायक नंद किशोर ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान जिला कौशल प्रबंधन अरुण कुमार पांडेय, रवि कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मंजीत शाही, कार्यालय सहायक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन राहुल कुमार आदि उपस्थित रहे। विधायक नंद किशोर ने रोजगार मेले में चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए उन्हें आर्शीवाद दिया।

जिला कौशल प्रबंधक अरुण कुमार पाण्डेय एवं रवि कुमार प्रजापति ने व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लाभ से अभ्यर्थियों को अवगत कराया।रोजगार मेले में विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में उत्तीर्ण-356 व अन्य 209 समेत कुल 565 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले में 18 प्रतिष्ठानों द्वारा 2126 रिक्ति के सापेक्ष अभ्यर्थियों के चयन की कार्रवाई पूरी की गई। इसमें उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के 148 अभ्यर्थी समेत अन्य 71 समेत 219 प्रशिक्षणार्थियों का चयनित किया गया। विधायक ने चयनित अभ्यार्थियों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।