मतदाता सूची की शुद्धता सर्वोच्च प्राथमिकता, हर पात्र नागरिक को पंजीकरण सुनिश्चित किया जाएगा: नवदीप रिणवा

-साहिबाबाद में मतदाता सूची की सघन जांच, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
-पते की त्रुटियों को तत्काल सुधारने और शत-प्रतिशत मतदाता पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश

उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। आगामी निर्वाचनों को निष्पक्ष, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने की दिशा में चुनाव आयोग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा द्वारा जनपद की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 55-साहिबाबाद में सोमवार को मतदेय स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण शिप्रा सन सिटी सोसाइटी से संबंधित मतदान केन्द्रों पर किया गया। भौतिक निरीक्षण के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूची के आलेख्य प्रकाशन से पूर्व की जा रही तैयारियों का गहनता से जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सुपरवाइजर एवं बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और मतदाता सूची की शुद्धता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में पते से संबंधित किसी भी प्रकार की त्रुटि को तत्काल ठीक कराया जाए, ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने नए मतदाता पंजीकरण के दौरान फार्म-6 भरते समय पूरा और मानक के अनुरूप पता, पिन कोड सहित दर्ज कराने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि इससे मतदाता पहचान पत्रों को स्पीड पोस्ट के माध्यम से सही पते पर समय से पहुंचाने में आसानी होगी और भविष्य में नाम, पता या कार्ड वितरण से जुड़ी समस्याओं से बचा जा सकेगा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्वाचकों और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्षों से संवाद भी किया। इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अर्हता पूरी करने वाले सभी पात्र नागरिकों से मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने की अपील की और फार्म-6 के साथ घोषणा पत्र भरकर पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे, इसके लिए विशेष अभियान चलाकर शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए।

इस निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी, विधानसभा क्षेत्र 55-साहिबाबाद के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, संबंधित मतदान केन्द्रों के बी.एल.ओ. एवं सुपरवाइजर, आर.डब्ल्यू.ए. अध्यक्ष, विभिन्न राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट तथा वर्तमान पार्षद संजय सिंह भी उपस्थित रहे। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को और अधिक प्रभावी बनाने पर चर्चा की गई। चुनाव आयोग की इस सक्रिय पहल से यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि मतदाता सूची की शुद्धता और प्रत्येक पात्र नागरिक का पंजीकरण लोकतंत्र की मजबूती के लिए अनिवार्य है।