नेहरू वर्ल्ड स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन

-कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों ने जर्मन भाषा में प्रस्तुत किया नाटक
-144 विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर अपने भावपूर्ण एवं मोहक अभिनय से दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

गाजियाबाद। नेहरू वर्ल्ड स्कूल में वार्षिकोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मैथियास स्टेल थे, जो नई दिल्ली में विदेशी भाषा ‘जर्मनÓ के विशेषज्ञ एवं सलाहकार हैं। इस अवसर पर विद्यालय की एग्जीक्यूटिव हेड सूजन होम्स ने पुष्पगुच्छ देकर आमंत्रित अतिथि का अभिनंदन किया एवं अभिभावकों का हार्दिक स्वागत किया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों द्वारा जर्मन भाषा में प्रस्तुत नाटक था। विद्यार्थियों के द्वारा अपनी अभिनय क्षमता का बखूबी परिचय दिया। कार्यक्रम के आरंभ में गणेश वंदना को भरतनाट्यम नृत्य द्वारा प्रस्तुत किया गया।

जर्मन भाषा में स्वागत गीत गाकर आमंत्रित दर्शकों का स्वागत किया। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विष्णु शर्मा की पुस्तक ‘पंचतंत्र का निर्माण किस प्रकार हुआ, यही इस कार्यक्रम की विषयवस्तु थी। इन कहानियों के माध्यम से विद्यार्थियों को अग्रसर रहकर काम करना तथा मेहनत से ही सफलता अर्जित करना सिखाना ही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था।

90 मिनट के इस कार्यक्रम में कक्षा आठवीं के लगभग 144 विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर अपने भावपूर्ण एवं मोहक अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आमंत्रित मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। विशेषकर कई नृत्य शैलियों की मिली जुली प्रस्तुति को उन्होंने बहुत सराहा।

अंत में विद्यालय के निदेशक डॉ अरुणाभ सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बच्चों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यदि छात्र अपने दायित्व के प्रति जागरूक रहें तथा अपनी गलतियों से सीखें, तो वे एक उत्तम नागरिक बनकर अपना तथा राष्ट्र का उत्थान करने में सक्षम होगें।