हलाल प्रमाणित प्रतिबंधित खाद्य पदार्थों की जांच शुरू, 17 प्रतिष्ठानों की हुई चेकिंग

छापेमारी कार्रवाई के दौरान नॉर सूप व नूडल्स सूप के पैकेट रखे मिले। इन प्रतिष्ठानों से एक-एक सैंपल लेने के साथ ही 23 पैकेट सीज किए गए। इनकी करीब 1850 रुपए कीमत हैं। इन प्रतिष्ठानों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। दूसरी टीम ने विजयनगर स्थित रेस्टोरेंट व किराना दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान इन प्रतिष्ठानों पर कोई हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया। जबकि राजनगर एक्सटेंशन में रेस्टोरेंट व किराना दुकान का तीसरी टीम ने निरीक्षण किया।

गाजियाबाद। प्रदेश सरकार द्वारा हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य उत्पादों के निर्माण, भंडारण, वितरण एवं बिक्री पर निर्यातक के लिए निर्यात उत्पादित खाद्य पदार्थ को छोड़कर प्रतिबंध लगाया गया है। इसी क्रम में सोमवार को लखनऊ के आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेश पर प्रतिष्ठानों की चेकिंग की गई।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त खाद्य विनीत कुमार ने बताया कि आयुक्त के आदेश पर सोमवार को टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर प्रतिष्ठानों की चेङ्क्षकंग की गई। लगभग 17 प्रतिष्ठानों की चेकिंग करने के बाद 2 सैंपल एकत्रित किए गए। उन्होंने बताया कि मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एनएन झा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मोहित कुमार, शैलेंद्र सिंह, अंशुल पांडेय, निधि रानी, मीरा सिंह, प्रेमचंद, महेंद्र प्रताप सिंह, जयपाल सिंह, नरेंद्र कुमार, राकेश कुमार, भावना अगरिया आदि की टीम ने दुकानों का निरीक्षण किया। पहली टीम ने कविनगर व शास्त्रीनगर स्थित गोयल स्टोर, सोना मार्ट पर छापेमारी की।

छापेमारी कार्रवाई के दौरान नॉर सूप व नूडल्स सूप के पैकेट रखे मिले। इन प्रतिष्ठानों से एक-एक सैंपल लेने के साथ ही 23 पैकेट सीज किए गए। इनकी करीब 1850 रुपए कीमत हैं। इन प्रतिष्ठानों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। दूसरी टीम ने विजयनगर स्थित रेस्टोरेंट व किराना दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान इन प्रतिष्ठानों पर कोई हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया। जबकि राजनगर एक्सटेंशन में रेस्टोरेंट व किराना दुकान का तीसरी टीम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इन प्रतिष्ठानों पर कोई हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं मिला। जबकि चौथी टीम ने इंदिरापुरम व मोहननगर स्थित ब्लिकीट स्टोर पर छापा मारा।

इन पर कोई हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं मिला। सहायक आयुक्त खाद्य विनीत कुमार ने बताया कि अब तक कुल 17 प्रतिष्ठानों का टीमों द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जबकि 2 नमूने लिए गए। इनकी जांच के लिए लखनऊ स्थित क्षेत्रीय जन विश्लेषक लैब को भेजा गया। उन्होंने बताया कि लैब से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद संबंधित प्रतिष्ठानों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही सभी खाद्य पदार्थ कारोबारी एवं मालिकों को अवगत कराया गया है कि हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य उत्पादों के निर्माण, भंडारण, वितरण एवं बिक्री पर रोक लगने के बाद इसका पूर्ण से पालन कराया जाएगा।