गौतमबुद्ध नगर। अवैध शराब के खिलाफ जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने रात के अंधेरे में चोरी छिपे शराब तस्करी कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर दिन में ही थोड़ी-थोड़ी करके शराब एकत्रित कर लेता था और रात के 10 बजे के बाद जैसे दुकान बंद हो जाती तो उसी शराब को वह शराब पर अंकित मूल्यों से 20 रुपए अधिक वसूल करता था। शराब तस्कर को भी मालूम था कि दुकान से अधिक मात्रा में शराब लेने पर वह नजर आ जाएगा। जिससे बचने के लिए जिले की विभिन्न दुकानों से 5, 10 पव्वे खरीदता था। बाहर से शराब लेकर जिले में आना बेहद मुश्किल था, जिले के हर दिल्ली, बॉर्डर पर आबकारी विभाग की टीम का सख्त पहरा होता है। इसलिए यूपी की शराब को ही खरीदकर क्षेत्र में लोगों को तस्करी करता था।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह से खत्म करने के लिए जिले में प्रतिदिन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत टीमें लगातार शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। रविवार रात को मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरीक्षक रवि जायसवाल की टीम ने सेक्टर 10 काली मंदिर के पास घर से शराब तस्करी कर रहे त्रिभुवन महतो पुत्र रामप्रवेश महतो को गिरफ्तार किया गया।
जिसके कब्जे से कैटरीना ब्रांड के 33 पव्वा यूपी मार्का बरामद किया गया। पकड़ा गया आरोपी क्षेत्र में संचालित शराब की दुकानों से ही दिन में शराब खरीदकर घर में छिपा लेता था। रात में शराब की दुकान बंद होने के बाद उक्त शराब को महंगे दामों में बेचता था। जिसके खिलाफ थाना फेस 1 में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। इसके अलावा शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के साथ टीम द्वारा शराब की दुकानों पर भी गुप्त टेस्ट परचेजिंग एवं निरीक्षण किया जा रहा है। जिससे शराब पर हो रही ओवर रेटिंग को खत्म किया जा सकें।