खतरा: सांसद की हत्या के लिए दे डाली सुपारी

खतरनाक गैंग को 2 करोड़ रुपए देने का आरोप

मुंबई। शिवसेना सांसद संजय जाधव को अपनी जान का खतरा सता रहा है। सांसद जाधव की हत्या के लिए 2 करोड़ रुपए की सुपारी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि नांदेड़ के किसी कुख्यात गैंग को सुपारी दी गई है। सांसद ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। महाराष्ट्र के परभणी से संजय जाधव शिवसेना सांसद हैं। उन्हें अपनी जान खतरे में नजर आ रही है। पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक गत 18 अक्तूबर को सांसद जाधव को सूचना मिली की एक प्रभावशाली व्यक्ति ने नांदेड के रिंदा गैंग को उनकी हत्या करने के लिए 2 करोड़ रुपए की सुपारी दी है। इससे डरे सांसद ने नानलपेठ पुलिस में शिकायत की है। सांसद ने इस बावत मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भी जानकारी दी है। परभणी पुलिस ने पूरे प्रकरण की जांच आरंभ कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांचोपरांत आरोपियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सांसद ने जिस गैंग को सुपारी दिए जाने का जिक्र किया है, उसके बारे में जानकारी की जा रही है। सांसद संजय जाधव का कहना है कि वह पिछले 30-35 साल से सक्रिय राजनीति में हैं। इस अवधि में अनेक उतार- चढ़ाव आए हैं, मगर इस तरह की राजनीति कभी परभणी जिले में नहीं हुई है। सुपारी देने वालों को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए। सांसद संजय जाधव ने बतौर शिवसैनिक अपना राजनीतिक सफर आरंभ किया था। शाखा प्रमुख के बाद वह शिवसेना के परभणी जिलाध्यक्ष बनाए गए। शिवसेना ने उन्हें 2 बार विधान सभा चुनाव प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा था। दोनों बार वह चुनाव जीतने में सफल रहे। वर्ष-2014 में संजय जाधव को शिवसेना ने लोकसभा प्रत्याशी बनाया था। यह चुनाव भी वह जीत गए। इसके बाद 2019 में वह परभणी से पुन: चुनाव जीतकर सांसद बने।