क्रूर, बर्बर सामूहिक बलात्कार, कब रूकेगा ये सब

हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत पर फूटा गुस्सा

फिल्मी सितारों ने कहा, दोषियों को फांसी दो

नई दिल्ली। हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद देशभर में गम और गुस्सा देखने को मिल रहा है। चारों आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग उठ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है। पीएम ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। उधरए बॉलीवुड सेलिब्रेटिज ने भी इस जघन्य वारदात पर आक्रोश जाहिर किया है। उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में 19 साल की युवती के साथ विगत 14 सितम्बर को सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। पीड़िता का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहां मंगलवार को युवती ने दम तोड़ दिया था। इस घटना के बाद देशभर में एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। विपक्षी दलों ने योगी सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेर लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। उधरए बॉलीवुड में भी इस घटना की खुलकर निंदा की गई है। अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा है कि घटना से वह बहुत क्षुब्ध और निराश हैं। उन्होंने दोषियों को फांसी देने की मांग की है। अभिनेता ने लिखा कि हाथरस सामूहिक बलात्कार में इतनी क्रूरता, बर्बरता। कब रूकेगा ये सब। ऐसे दोषियों को फांसी पर लटका देना चाहिए। अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया हैए ये बंद होना चाहिए। ये निराशा के हद से भी आगे है। रितेश देशमुख ने कहा है कि ऐसे अपराधियों को सार्वजनिक रूप से फांसी दी जानी चाहिए। अभिनेत्री कृति सेनन ने इसे अंदर तक झंकझोर देने वाली घटना करार दिया। उन्होंने आरोपियों के लिए बेहद डरावनी सजा की मांग की है। अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने लिखा हैए हाथरस पीडि़ता को न्याय मिले। सभी को सम्मान के साथ जीने का अधिकार है। अभिनेता फरहान अख्तर ने कहा कि इसे कब तक चलने देंगे। अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा कि क्रूरए बर्बर सामूहिक बलात्कार इस बात का सबूत है कि पैशाचिक प्रवृत्ति का कोई ओर-छोर नहीं है। हम बीमार, अमानवीय समाज हो गए हैं। अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने कहा है कि लोग कब तक ऐसे क्रूर अपराध को बर्दाश्त करते रहेंगे। अभिनेत्री दीया मिर्जा का कहना है कि समाज ने हाथरस की युवती को असहाय बना दिया। अभिनेत्री यामी गौतम ने कहा कि यह बेहद दुखद है कि महिलाओं के साथ हमेशा ऐसी क्रूरता होती है।