बढ़ेगी देश की ताकत, मिसाइल का सफल परीक्षण

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ को बधाई दी

नई दिल्ली। भारत की ताकत को मजबूत करने का सिलसिला निरंतर जारी है। इसी कड़ी में अब रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने ओडिशा में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस पर प्रसन्नता जाहिर की है। जानकारी के अनुसार यह इस मिसाइल का अपग्रेडेड वर्जन का परीक्षण था, जिसकी रेंज मारक क्षमता बढ़ाकर 400 किमी की गई है। डीआरडीओ ने बताया कि इस टेस्ट को संस्था के पीजे-10 प्रोजेक्ट के तहत किया गया है। इस मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर में किया गया। डीआरडीओ का कहना है कि यह कदम देश की सैन्य ताकत को और ज्यादा मजबूती प्रदान करेगा। ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल में इस्तेमाल एयरफ्रेम और बूस्टर को देश में बनाया गया है। ब्रह्मोस के अपग्रेडेड वर्जन को भारत के डीआरडीओ और रूस के एनपीओएम ने साथ मिलकर बनाया है। यह वॉर शिप, सबमरीन, फाइटर जेट और जमीन से लॉन्च किया जा सकता है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर इस सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ को बधाई दी है। बता दें कि ब्रह्मोस पहली सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है, जो इस समय सेवा में है। 2005 में आईएनएस राजपूत पर भारतीय नेवी ने ब्रहमोस मिसाइल का इंडक्शन किया था। अब भविष्य में सभी वॉर शिप में नए अपग्रेडशन की सुविधा के साथ इसे शामिल किया जाएगा। इससे पहले भारतीय सेना ने भी ब्रह्मोस मिसाइल को अपनी 3 रेजिमेंट में जगह दे रखी है। बता दें कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर लंबे समय से भारत और चीन के बीच तनाव चल रहा है। भारत को दबाव में लेने के लिए चीन तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है, मगर उसे कामयाबी नहीं मिल पाई है। ऐसे में भारत भी अपनी ताकत में इजाफा कर रहा है।