कारोबारी ने झलक दिखलाई, अरबों डॉलर की कमाई

जैक मा की कंपनी को 58 अरब डॉलर का लाभ

नई दिल्ली। चीन के दौलतमंद कारोबारी जैक मा के सामने आने से अलीबा गु्रप के कारोबार में आश्चर्यजनक तरीके से उछाल देखने को मिला है। अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड की मार्केट वैल्यू में सिर्फ 24 घंटे के भीतर 58 अरब डॉलर की तेजी आई है। निवेशकों ने इस कंपनी में विश्वास दिखाया है। मार्केट वैल्यू में जबरदस्त उछाल आने से कंपनी प्रबंधन भी चहक गया है। चीन के नामचीन कारोबारी एवं अलीबाबा ग्रुप के प्रमुख जैक मा करीब 2 माह से रहस्यमय तरीके से लापता थे। चीन के राष्ट्रपति से पंगा मोल लेना उन्हें भारी पड़ गया। कारोबारी जैक का सोशल मीडिया पर बुधवार को वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में वह चीन के ग्रामीण शिक्षकों के साथ ऑनलाइन संवाद करते दिखाई दिए थे। जैक मा का वीडियो वायरल होने मात्र से अलीबाबा कंपनी को मुनाफा हो गया है। कंपनी की मार्केट वैल्यू में 24 घंटे के भीतर 58 अरब डॉलर की वृद्धि हो गई है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने जैक मा का वीडियो जारी किया था। अलीबाबा कंपनी के संस्थापक जैक मा चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ विवाद के बाद से लापता थे। चर्चा थी कि चीन में उन्हें गिरफ्तार अथवा नजरबंद कर लिया गया है। ग्लोबल टाइम्स ने वीडियो शेयर कर जैक मा को इंग्लिश शिक्षक से कारोबारी बनने वाला बताया। ग्लोबल टाइम्स ने लिखा कि अलीबाबा के संस्थापक जैक मा ने बुधवार को वीडियो लिंक के जरिए देश के ग्रामीण शिक्षकों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि हम कोविड-9 महामारी खत्म होने के बाद पुन: मिलेंगे। जैक मा पिछले साल नवंबर से किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम या टीवी शो में नजर नहीं आए थे। इसके बाद उनके गायब होने की खबरें आने लगीं। चीनी मीडिया द एशिया टाइम्स ने कहा था कि जैक मा सरकारी एजेंसी की निगरानी में हैं। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र पीपल्स डेली ने कहा था कि जैक मा को देश नहीं छोडऩे का आदेश दिया गया है। संभवत: उन्हें गिरफ्तार किया गया है।