राशन कार्ड से वंचित लोगों के शिविरों में बन सकेंगे कार्ड: डॉ. सीमा चौधरी

-जिला आपूर्ति विभाग की ओर से हो रही राशन कार्डधारकों की जांच

गाजियाबाद। जिले में राशन कार्ड बनवाने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए यह अच्छी खबर है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के जिन लोगों के राशन कार्ड नहीं बने है। उन लोगों के विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के दौरान शिविरों में राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। जांच प्रक्रिया के तहत रद्द होने और विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के कारण इच्छुक लोगों को राशन कार्ड बनवाने का मौका मिलेगा। जिला आपूर्ति विभाग की ओर से राशन कार्डधारकों की जांच की जा रही हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के राशन के नए कनेक्शन देने और प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत राशन कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए शिविर लगाकर योजनाओं की जानकारी देने के साथ वंचित लोगों के राशन कार्ड भी बनाए जाएंगे। लाभार्थियों की जांच में कुछ लोग कार्ड धारण करने की पात्रता खो देते हैं। इस प्रकार के लोगों के स्थान पर नए लोगों के राशन कार्ड बनाने का अवसर दिया जाएगा। दरअसल, राशन कार्ड लाभार्थियों के लक्ष्य सीमा पूरी होने के चलते जिले में काफी समय से इच्छुक लोग कार्ड नहीं बनवा पा रहे हैं।

अहम पहचान पत्र होने के चलते प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड अनिवार्य होता है। ऐसे में इच्छुक लोग अपने-अपने क्षेत्र के पूर्ति अधिकारियों से कार्ड बनाए जाने की मांग करते रहते हैं। इस प्रकार के इच्छुक लोगों के लिए यह अच्छी खबर है। विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत लगाए जाने वाले शिविरों में अब राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी शुरू होगी। जिला आपूर्ति विभाग द्वारा पुराने कार्ड धारकों की जांच के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जांच के दौरान अलग-अलग कारणों से हजारों की संख्या में लोग कार्ड धारण करने की पात्रता को खो देते हैं। इस प्रकार के रिक्त हुए कार्ड के कारण नए लोगों को कार्ड बनवाने का मौका मिलेगा।

रद्द हुए राशन कार्डों का हिसाब लगाकर नए कार्ड धारकों के राशन कार्ड बनाए जाएंगे। राशन कार्ड के लिए परिवार में किसी की सरकारी नौकरी लगने पर एवं अचल संपत्ति खरीदने पर, आयकर देना शुरू करने पर, स्थान को छोड़कर जाने पर, चार पहिया वाहन खरीदने आदि पर व्यक्ति राशन कार्ड नहीं बनवा सकता है। इन दिनों विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिला प्रशासन अलग-अलग स्थानों पर शिविर का आयोजन कर रहा है। शिविरों में सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में लोगों को जानकारी देने के अलावा लाभकारी योजनाओं से नए लाभार्थियों को भी जोड़ा जा रहा है। शिविरों में राशन कार्ड भी बनाए जाएंगे।