गाजियाबाद में सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर व ध्वनि विस्तारक यंत्रों की चेकिंग

-धार्मिक स्थलों से हटाए गए 60 से अधिक लाउडस्पीकर, ध्वनि विस्तारक यंत्र

गाजियाबाद। प्रदेश सरकार के आदेश पर जिले में पुलिस ने सोमवार की सुबह पांच बजे से सात बजे तक सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर व ध्वनि विस्तारक यंत्रों की चेकिंग का अभियान चलाया गया।
पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र के निर्देश पर जिलेभर में यह अभियान चलाया गया। पुलिस कमिश्नरेट के तीनों डीसीपी के निर्देशन में एसीपी व थाना प्रभारियों ने पुलिस टीम के साथ चलाए गए अभियान के तहत लाउडस्पीकर व ध्वनि विस्तारक यंत्रों के मानकों को जांचा गया। जिसमें 250 से अधिक लाउडस्पीकर की आवाज मानक के अनुरूप कराई गई, जबकि दो प्रकरण में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, 60 से अधिक लाउडस्पीकर उतरवाए गए।

एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में सिहानी गेट व नंदग्राम थाना पुलिस ने सुबह पांच बजे से सात बजे तक थाना क्षेत्र अंतर्गत सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमति के लगाए गए लाउडस्पीकर और ध्वनि विस्तारक यंत्रों को हटवाने का अभियान चलाया गया। एसीपी ने बताया कि सिहानी गेट थाना क्षेत्र में 10 और नंदग्राम क्षेत्र में 35 समेत कुल 45 लाउडस्पीकर व ध्वनि यंत्र प्रयोग में लाए जा रहे है।मानक के विपरीत पाए सिहानी गेट क्षेत्र में एक लाउडस्पीकर और नंदग्राम क्षेत्र में 3 लाउडस्पीकर समेत चार पाए गए। जबकि 3 ध्वनि विस्तारक यंत्र की आवाज कम कराकर मानक के अनुसार कराई गई। एक लाउडस्पीकर उतरवाया गया। इसी प्रकार एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव एवं कविनगर थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र मलिक ने टीम के साथ थाना कविनगर व मधुबन-बापूधाम क्षेत्र में अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान करीब 15 लाउडस्पीकर और ध्वनि यंत्र प्रयोग में लाए जाने के चलते चेक किया गया। इनमें से तीन मानकों के विपरीत पाए गए। इनमें से दो लाउडस्पीकर को उतरवाया गया। ऐसे ही एसीपी मसूरी नरेश कुमार, एसीपी वेव सिटी सलोनी अग्रवाल, एसीपी कोतवाली निमिष पाटिल, एसीपी साहिबाबाद रजनीश कुमार उपाध्याय, एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह, एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम, एसीपी अंकुर विहार रवि प्रकाश सिंह, एसीपी लोनी एवं एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय के नेतृत्व में थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर और ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर मानकों के अनुसार प्रयोग न करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए लाउडस्पीकर हटवाने और मानक के अनुरूप आवाज कराई गई।

जिलेभर में लगे कुल 1285 लाउडस्पीकर की चेकिंग की गई, जिसमें से 250 से अधिक मानक के विपरीत पाए गए। 250 ध्वनि विस्तारक यंत्रों की ध्वनि कम कराकर मानक के अनुसार कराया गया। वहीं, सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों से 60 से अधिक लाउडस्पीकर उतरवाए गए। यही नहीं, मानकों का उल्लंघन करने पर दो प्रकरण में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। धार्मिक स्थलों पर मिले वहां के जिम्मेदार व्यक्तियों को पुलिस की ओर से लाउडस्पीकर की ध्वनि मानक के अनुसार रखने की हिदायत दी गई।