सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद को लेकर कही बड़ी बात

– वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्री ने जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। कहा विकास कार्यों में लाएं तेजी। कोरोना से निपटने को लेकर गाजियाबाद और नोएडा मॉडल की हुई तारीफ, पॉलिटिकल सेंटर का काम तेज करने का निर्देश, राजस्व बढ़ाने पर जोर दें अधिकारी

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। सुबे के मुखिया योगी आदित्यानाथ ने शुक्रवार को जिले में चल रहे विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में डीएम सहित सभी प्रमुख विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने कोरोना को गंभीर संकट मानते हुए उससे निपटने के हर तरीके अजमाने पर जोर दिया। कोरोना संक्रमितों की पहचान एवं उसे इलाज उपलब्ध कराने को लेकर गाजियाबाद और नोएडा के अधिकारियों की तारीफ की। मुख्यमंत्री ने कहा कि गाजियाबाद और नोएडा मॉडल ने कोरोना की रफ्तार को रोकने का काम किया।
बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोना एक गंभीर चुनौती है। कोरोना ने काफी नुकसान पहुंचाया है। लेकिन अब हमें इससे आगे बढऩा होगा। कोरोना संकट के कारण जो योजनाएं अधूरी रह गई है विकास से संबंधित उन योजनाओं को समय पर पूरा कराया जाए। इसके साथ ही राजस्व बढ़ाने पर जोर दिया जाये। मुख्यमंत्री ने पचास लाख से अधिक की योजनाओं की प्रगति की निगरानी पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद सहित मेरठ मंडल के अन्य जिलों के विकास योजनाओं की समीक्षा की।
शुक्रवार शाम को हुई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक को लेकर पिछले कुछ दिनों से तैयारियां चल रही थी। डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने जीडीए, नगर निगम सहित अन्य विभागों से उनके चल रहे विकास कार्य और उनकी वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट मंगाई थी। वीडियो कॉफ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास से संबंधित जो योजनाएं चालू है उन्हें समय से पूरा कराया जाए। वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये हुई मुख्यमंत्री की बैठक में डीएम डॉ. अजय शंकर पांडेय, सीडीओ अस्मिता लाल, जीडीए वीसी कंचन वर्मा, म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी एवं राज्यमंत्री अतुल गर्ग, विधायक सुनील शर्मा, नंदकिशोर गुर्जर, अजीतपाल त्यागी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने कोरोना को लेकर कही ये बात
मुख्यमंत्री ने जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर जानकारी ली और टेस्टिंग बढ़ाने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी कम नहीं हुआ है। इसलिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार इसको रोकने को लेकर सजग रहें। प्लानिंग के साथ कार्य करें जिससे कि कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सके। उन्होंने गाजियाबाद और नोएडा मॉडल की तारीफ की।

विकास कार्यों में लाएं तेजी
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार की प्रमुख योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाये। पचास लाख से अधिक की जो भी योजना हैै उसकी समीक्षा की जाये। विकास कार्यों की समीक्षा की जाए। जिस स्तर पर भी खामियां मिले या रूकावट पैदा की जाये उसे दूर करने का तत्काल प्रयास किया जाये।

जन प्रतिनिधियों ने उठाया पेयजल का मुद्दा
साहिबाबाद और लोनी के विधायकों ने खोड़ा और लोनी क्षेत्र में पेयजल संकट का मुद्दा मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। इन क्षेत्रों में पेयजल की समस्या गंभीर है। कई कॉलोनियों में पीने की पाइप लाइन भी नहीं है। मुख्यमंत्री ने इस बारे में अधिकारियों को कारगर योजना बनाने का निर्देश दिया।