चीफ सेक्रेट्री ने गाजियाबाद के नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ की तारीफ की कहा उत्तर प्रदेश के अन्य शहर गाजियाबाद से लें प्रेरणा

चीफ सेक्रेट्री दुर्गा शंकर मिश्रा ने ट्वीटर पर लिखा लोगों को खेल गतिविधियों के प्रति प्रेरित करने की दिशा में नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने सराहनीय कार्य किया है

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के चीफ सेके्रट्री दुर्गा शंकर मिश्रा गाजियाबाद नगर निगम के नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ के काम-काज से खासे प्रभावित हैं। चीफ सेक्रेट्री ने गाजियाबाद के नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ के कार्यों के प्रशंसा करते हुए उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों को गाजियाबाद से प्रेरणा लेते हुए बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया है। डॉ. नितिन गौड़ उत्तर प्रदेश के युवा, तेजतर्रार और स्वच्छ छवि के आईएएस अधिकारी हैं। स्वच्छता में गाजियाबाद को बेहतर बनाने के साथ-साथ शहर में हरियाली बढ़ाने, पार्कों के विकास और खेलकूद के मैदान विकसित करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहे हैं। नगर निगम के पास सीमित संसाधन होने के बावजूद डॉ. नितिन गौड़ योजनाओं का बेहतर ढ़ंग से क्रियान्वयन कर रहे हैं। इसी कड़ी में डॉ. नितिन गौड़ ने फ्लाईओवर के नीचे स्पोर्ट्स प्लाजा का निर्माण कराया है। चीफ सेकेट्री इस कार्य से खासे प्रभावित हुए और उन्होंने ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।

गाजियाबाद के नगर आयुक्त की प्रशंसा करते हुए दुर्गा शंकर मिश्रा ने लिखा कि लोगों को खेल गतिविधियों के प्रति प्रेरित करने की दिशा में नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने सराहनीय कार्य किया है। गाजियाबाद की माननीया महापौर व नगर आयुक्त को कूड़े से भरे रहने वाले अनुपयोगी स्थान को स्पोर्ट्स कोर्ट में तब्दील कर जनोपयोगी सुविधाजनक बनाने के लिए बधाई दी। डॉ. नितिन गौड़ के कार्यों की तारीफ में चीफ सेके्रट्री ने चार ट्वीट किये और नगर आयुक्त को बधाई दी। चीफ सेक्रेट्री का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और हजारों की संख्या में लोगों ने गाजियाबाद नगर निगम के स्पोर्ट्स प्लाजा की तारीफ की है।

विदित हो कि गाजियाबाद नगर निगम द्वारा पिछले महीने नगर निगम चुनाव से पहले आरडीसी फ्लाईओवर के नीचे स्पोर्ट्स प्लाजा का निर्माण कराया गया। जिस जगह पर स्पोर्ट्स प्लाजा का निर्माण कराया गया है वहां पहले गंदगी के ढ़ेर लगे रहते थे। लोग इस तरफ जाने से कतराते थे। लेकिन अब यह स्थान शहर मे आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। फ्लाईओवर के नीचे अब खिलाड़ियों को क्रिकेट, बैडमिंटन सहित कई अन्य प्रकार के खेल की सुविधा मिलेगी। खिलाड़ियों को यहां सभी सुविधाएं निशुल्क मिलेंगी। डॉ. नितिन गौड़ के इस कार्य की प्रदेश स्तर पर तारीफ हो रही है। चीफ सेक्रेट्री ने ट्वीट करके लिखा व्याप्त गंदगी को दूर करने व निष्प्रयोज्य जमीन पर आज एक अत्यंत ही उपयोगी स्पोर्ट्स कोर्ट का निर्माण हो चुका है। फ्लाईओवर के नीचे अनुपयोगी जमीन का सदुपयोग कर बना यह स्थल लोगों को खेलों के प्रति जागरूक करने में अहम भूमिका का निर्वहन कर रहा है।

अगले ट्वीट में चीफ सेक्रेट्री ने लिखा इस स्पोर्ट्स कोर्ट में क्रिकेट, बैडमिंटन व बास्केट बॉल व अन्य खेल खेलने हेतु व्यवस्था की गई है। दीवारों व पिलर्स पर प्रसिद्ध खिलाड़ियों एवं प्रेरित करने वाली मनमोहक पेंटिंग्स भी बनाई गई हैं। पूरी तरह नि:शुल्क इस व्यवस्था से खेल-प्रेमियों व स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह है। इसके बाद चीफ सेक्रेट्री ने एक और ट्वीट किया जिसमें उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों को गाजियाबाद से सीखने को कहा। चीफ सेक्रेट्री ने कहा प्रदेश के विभिन्न शहरों में बहुतेरे ऐसे अच्छे नवाचार कार्य लगातार किए जा रहे हैं। जिससे नागरिकों की जिंदगी आसान एवं गुणवत्ता से भरपूर हो। नगर प्रशासकों को गाजियाबाद के इस अच्छे कार्य से भी प्रेरणा लेते हुए ऐसी जनोपयोगी सुविधाओं का विकास अपने शहर में करने की पहल करनी चाहिए।