संभव जनसुनवाई में नगर आयुक्त ने सुनी समस्या

-संभव के अंतर्गत प्राप्त हुए 19 संदर्भ, निस्तारण के निर्देश

गाजियाबाद।  संभव सुनवाई और नगर निगम में आने वाली सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उक्त बातें मंगलवार को निगम सभागार में आयोजित संभव जनसुनवाई में लोगों की समस्या सुनते हुए नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने अधिकारियों से कहीं। उन्होंने कहा समस्याओं का निस्तारण के उपरांत उसका फीडबैक भी लिया जाए। जनसुनवाई से पहले पूर्व में किए गए शिकायतों के निस्तारण का नगर आयुक्त ने फीडबैक भी लिया। जनसुनवाई के दौरान 19 शिकायतें प्राप्त हुईं। जलकल विभाग से संबंधित सबसे अधिक शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें सात संदर्भ प्राप्त हुए। निर्माण विभाग से 6, स्वास्थ्य विभाग से 4, प्रकाश विभाग से एक तथा उद्यान विभाग से एक शिकायत प्राप्त हुई। अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को संभव जनसुनवाई का आयोजन नगर निगम मुख्यालय में होता है।

जिसमें क्षेत्र से आई हुई जनता अपने सुझाव तथा समस्या से अधिकारियों को अवगत कराते हैं। जिस पर नियमानुसार कार्यवाही नगर आयुक्त के निर्देश अनुसार की जाती है। संभव में आई शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गये है। इस दौरान नवनिर्वाचित पार्षदों ने भी अपने क्षेत्र की समस्याओं से नगर आयुक्त को अवगत कराया। जिन पर कार्यवाही के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल निर्देशित किया गया। दुहाई से अवैध अतिक्रमण, प्रताप विहार में नाली तथा रोड की समस्या, सिविल कोर्ट गाजियाबाद में पानी एटीएम की मांग, टीचर कॉलोनी प्रताप विहार में पार्क की दीवार की समस्या, जागृति विहार राजनगर में एंटी लार्वा का छिड़काव मिर्जापुर में नाला सफाई की समस्या व अन्य क्षेत्रों से अलग-अलग शिकायतें तथा सुझाव प्राप्त हुए जिन पर संभव के अंतर्गत कार्यवाही कराई गई।

नगर आयुक्त ने बताया संभव दिवस में दर्ज शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाता है। ताकी लोगों को समय पर शिकायतों को दूर किया जा सकें। इनमें से ही निस्तारित होने वाली कुछ शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता को प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा सीधे शिकायतकर्ता से कॉल कर जांच करते है। जनसुनवाई के दौरान अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार यादव, चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह, जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता योगेन्द्र यादव, मुख्य विकास अधिकारी डॉ संजीव सिन्हा, हेल्थ अफसर डॉ मिथिलेश कुमार आदि उपस्थित रहे।