योगी की तारीफ करने वाली कांग्रेस विधायक पर लगा गंभीर आरोप

– राय बरेली से विधायक अदिति सिंह पारिवारिक विवादों में घिरीं
– अदिति सिंह की 85 वर्षीय दादी ने पुलिस से मांगी सुरक्षा, बताया जान को खतरा
– अदिति सिंह ने योगी को कहा था राजनैतिक गुरू, बयान के बाद कांग्रेस ने कर दिया था पार्टी से निष्कासित

उदय भूमि ब्यूरो
लखनऊ। विधायक अदिति सिंह पारिवारिक विवादों में घिर गई हैं। 85 वर्षीय दादी ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीडि़ता ने जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान को पत्र भेजकर जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने इस प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। अदिति सिंह रायबरेली सदर सीट से विधायक हैं। अदिति की दादी कमला सिंह ने भूमि हड़पने और डराने-धमकाने से संबंधित शिकायत डीएम और पुलिस कप्तान से की है। वृद्धा कमला सिंह ने पत्र में लिखा है कि उनके बेटे अखिलेश कुमार सिंह की अकाल मृत्यु हो चुकी है। बहू वैशाली सिंह, पोती अदिति और देवांशी सिंह ने पिछले साल तीस दिसम्बर की सुबह आकर पीडि़ता को डराया- धमकाया। मेरे नाम जो भी जमीन है, उसे अपने नाम करने का दबाव बनाया गया। कमरे में रखा सामान तोड़-फोड़ दिया। पत्र में कमला सिंह ने लिखा है कि मैं 85 वर्ष की बुजुर्ग महिला हूं। बहुत बड़े दुख से गुजर रही हूं। नाजायज शर्तों को न मानने पर तीनों मुझे अलग-अलग तरीके से परेशान कर रही हैं। मेरे नौकरों को भी डराया-धमकाया जा रहा है। उन्हें मेरी सेवा न करने को कहा जा रहा है। छोटे बेटे कमलेश ने मेरा बचाव किया। मैंने सिधौना में अपनी भूमि पर जमा पूंजी से चारदीवारी कराई, मगर वैशाली और देवांशी ने इस चारदीवारी को ध्वस्त करा दिया। पत्र में कमला सिंह ने इस पूरे मामले की जांच कराकर समुचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उधर, इस प्रकरण में विधायक अदिति सिंह की तरफ से अभी कोई जवाब सामने नहीं आया है। बता दें कि कुछ दिन पहले विधायक अदिति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा कर उन्हें अपना राजनीतिक गुरु तक बता दिया था। इसके बाद कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाकर उन्हें निष्कासित कर दिया था।