कर्नाटक में कोरोना ने सरकार को डराया

40 छात्र और 103 नागरिक कोविड संक्रमित

बेंगलुरु। देश में कोविड-19 (कोरोना वायरस) का प्रकोप एकाएक फिर बढऩे लगा है। कर्नाटक में कोरोना के नए केस सामने आने से सरकार और स्वास्थ्य विभाग की बेचैनी बढ़ गई है। मंजूश्री कॉलेज ऑफ नर्सिंग के 40 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा हाउसिंग सोसाइटी के 103 रेजीडेंट्स में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कर्नाटक में कोविड-19 (कोरोना वायरस) ने तेजी से पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। ऐसे में सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। बेंगलुरु के मंजूश्री कॉलेज ऑफ नर्सिंग के 40 छात्र कोरेाना की चपेट में आ गए हैं। इस कॉलेज में 210 छात्र पढ़ते हैं। कोरोना संक्रमित 18 छात्रों को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी को कॉलेज के हॉस्टल में क्वारंटाइन किया गया है। इनमें से अधिकांश छात्र केरल के रहने वाले हैं। उधर, एसएनएल राज लेकव्यू अपार्टमेंट के 103 रेजीडेंट्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन 103 में से 96 नागरिकों की उम्र 60 साल से ज्यादा बताई गई है। इसके चलते उन्हें ज्यादा खतरा है। राज लेकव्यू अपार्टमेंट में पिछले दिनों कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के बाद से अपार्टमेंट में कई नागरिक बीमार बताए जा रहे थे। बाद में सभी नागरिकों की जांच कराने का निर्णय लिया गया। जांचोपरांत 103 नागरिक कोरोना संक्रमित पाए गए। बेंगलुरु महानगरपालिका (बीबीएमपी) कमिश्नर का कहना है कि कोरोना से निपटने को ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। कोरोना के नए केस प्रकाश में आने के बाद कर्नाटक ने केरल के आगंतुकों के प्रति सख्ती बढ़ा दी है। राज्य प्रशासन का कहना है कि केरल से कर्नाटक आए नागरिकों को 72 घंटे पहले की नेगेटिव आरटी पीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी। कोविड नोडल अधिकारी की मंजूरी के बिना हॉस्टल और कॉलेज में छात्रों से उनके रिश्तेदारों को मिलने नहीं दिया जाएगा। बता दें कि केरल में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है।