शातिर तस्कर गिरफ्तार, अवैध शराब बरामद

गाजियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के मार्गदर्शन में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के मकसद से आबकारी विभाग निरंतर छापामार अभियान चला रहा है। आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर तस्कर को गिरफ्तार कर अवैध शराब बरामद की है। जनपद में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। आबकारी निरीक्षक सेक्टर-4 आशीष पांडेय ने मय स्टाफ व थाना खोड़ा पुलिस की मदद से संगम पार्क के पास से मोहम्मद नईम पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी संगम पार्क खोड़ा कॉलोनी को गिरफ्तार किया। आरोपी नईम के कब्जे से 80 पव्वे मस्त संतरा ब्रांड अवैध देशी शराब बरामद की गई। यह शराब सिर्फ हरियाणा राज्य में बिक्री के लिए अनुमन्य है। आरोपी मोहम्मद नईम के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा के अंतर्गत थाना खोड़ा में मुकद्मा पंजीकृत कराया गया है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि जनपद में अवैध शराब की बिक्री रोकने को अभियान जारी रहेगा। शराब माफिया से निपटने को हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।