पार्षद कुसुम मनोज गोयल ने किया कौशाम्बी एंजेल मॉल में नई पाइप लाइन कार्य का शुभारंभ

-कौशाम्बी-वैशाली में विकास कार्यों ने पकड़ी रफ्तार, जगह-जगह हो रहे स्वच्छ पेयजलापूर्ति के उपाय

गाजियाबाद। वार्ड नम्बर 72 कौशाम्बी-वैशाली में विकास कार्य रफ्तार पकड़ चुकी है। नवनिर्वाचित पार्षद कुसुम मनोज गोयल ने विकास किया है, विकास करेंगे, झूठे वादे नहीं करेंगे सम्बन्धी अपने नारे के तहत शनिवार को कौशांबी एंजेल माल के सामने ए ब्लॉक में पीने के पानी की नई पाइप लाइन डालने के कार्य का शुभारंभ किया है। इस मौके पर पूर्व पार्षद और पार्षद प्रतिनिधि मनोज गोयल, समाजसेवी देवेंद्र महाजन और विजय सिंह बंथीया द्वारा संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इस कार्य का शुभारंभ किया।

इस मौके पर पार्षद कुसुम मनोज गोयल ने बताया कि काफी समय से गंदे पानी की शिकायतें इस एरिया से मिलती रहती थीं। इसलिए गत चुनाव में हमने वादा किया था कि यहां पर जल्दी ही नई पाइपलाइन डलवा दी जाएगी। लिहाजा यह वादा पूरा किया गया, जिससे लोगों में हर्ष व्याप्त है। क्षेत्र के विकास में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी। क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण करना और विकास कराना ही हमारी प्राथमिकता है।

इस अवसर पर धीरज जैन, गौरव बंसल, अवधेश कटिहार, वीर सिंह चौहान, डॉ निधि अग्रवाल, राकेश गुप्ता, ज्योति जैन, सचिन भंडारी, मुकेश जैन, दिव्या भंडारी, पुनीत वशिष्ठ, रितेश श्रीवास्तव, शिखा श्रीवास्तव, जसविंदर कौर, वाई के जैन, अजय शर्मा, तरुण अग्रवाल, विजय सिंह सहित अन्य निवासी उपस्थित रहे। सभी ने पार्षद, उनके प्रतिनिधि और समर्थकों का आभार प्रकट किया।