नगर निगम कर्मचारी पर युवकों ने किया हमला, गिरफ्तारी की मांग

गाजियाबाद। साईं उपवन के पास स्थित ईको पार्क में तैनात हैंड माली रघुवर के साथ मारपीट कर उसे कुछ युवकों ने घायल कर दिया। रघुवर के सिर में गहरी चोट लगी है। आरोप है कि युवकों ने उनके सिर पर पेंचकस से हमला कर घायल किया है। घटना की जानकारी जैसे ही मिली बड़ी संख्या में नगर निगम कर्मी कोतवाली घंटाघर इस मामले में आरोपी युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए पहुंच गए। निगम कर्मचारी संघ के महामंत्री नितिन भारद्वाज ने कहा कि आरोपी को पुलिस अगर गिरफ्तार नहीं करती है तो सोमवार से निगम में कामकाज ठप कर दिया जाएगा।

वहीं दूसरी ओर इस मामले में कोतवाली में तहरीर दी गई है। घायल रघुवर ने एक पत्र उद्यान प्रभारी डॉ0 अनुज सिंह को लिखा है। पत्र में हैडमाली रघुवर ने बताया कि वह शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे हिंडन नदी के किनारे बने ईको पार्क में कुछ युवक आ गए। युवक वहां लगे पौधे तोड़ रहे थे। इस पर हैडमाली ने इसका विरोध किया। उन्होंने युवकों को ऐसा करने से रोका तो आरोप है कि युवकों ने उन पर पेंचकश से हमला कर दिया। हैड माली के सिर पर चोट आई।

इसके बाद युवक वहां से चले गए। इसके बाद बड़ी संख्या में निगम कर्मचारी नेता प्रकरण की एफआईआर दर्ज कराने कोतवाली पहुंचे। इस मामले में निगम कर्मचारी संघ के महामंत्री नितिन भारद्वाज, उपाध्यक्ष संजय शर्मा, कोषाध्यक्ष रमेश जोशी, संगठन मंत्री राकेश यादव, कर्मचारी नेता चौब सिंह, मयुर गिरधर, विनोद त्यागी अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।